जबलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव का पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के परिवार से मिलने को लेकर कई तरह के कयास लगना शुरू हो गए थे.इस पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने विराम लगा दिया है.उन्होंने कहा कि जयंत मलैया (Minister Gopal Bhargav arun yadav jayant malaiya)की तबीयत खराब है और वह अस्प्ताल में भर्ती हैं. इसलिए अरुण यादव उनसे मिलने गए थे.इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक कयास लगाना सही नहीं है.
दो दशक से कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर चल रही थी चर्चा
प्रदेश के 2 जिलों में कमिश्नर प्रणाली लागू करने को लेकर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है, कि यह प्रक्रिया बीते दो दशकों से चल रही थी. जो कि अब जाकर सफल हुई है. उन्होंने कहा है कि कमिश्नर प्रणाली लागू होने के फायदे ही फायदे (gopal bhargav mla )नजर आ रहे हैं. किसी तरह का नुकसान नहीं होगा .उन्होंने कहा कि कमिश्नर प्रणाली को लेकर कई बार ड्राफ्ट तैयार भी हुए, लेकिन वह रखे के रखे रह गए . अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इच्छा शक्ति दिखाते हुए कोशिश की है, कि भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू की जाए.
जल्द होंगे पंचायत चुनाव
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जल्द ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव करवाये (gopal bhargav panchayat election)जाएंगे.उन्होंने कहा कि बीते 2 सालों से कोरोना था. लेकिन अब कोविड कमजोर हो गया है, तो जल्द ही पंचायत चुनाव करवाये जाएंगे. कैबिनेट ने नया ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. अब जल्द ही पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव होंगे.