कटनी/जबलपुर। यूपी सहित 5 राज्यों में चल रहे चुनाव को लेकर रेलवे सतर्क हो गया है. आरपीएफ और जीआरपी ट्रेन में यात्रा करने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए हैं और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध लोगों को कटनी साउथ स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 22 लाख 23 हजार रुपए के सोने के जेवरात मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि जेवरात का प्रयोग चुनावी राज्यों में किया जा रहा है. (Gold worth of more than 23 lakhs recovered)
दोनों के पास नहीं थे जेवरात के बिल
आरपीएफ की टीम कटनी साउथ स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. तभी शक्तिपुंज एक्सप्रेस के आगमन पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिये, उनके पास वजनी सामान था. जब उन्हें रोका तो वह घबरा गए, आरपीएफ और जीआरपी ने जब बैग की चेकिंग की तो उनके पास लाखों रुपए के जेवरात मिले. जब उनसे जेवरात के बिलों के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके. इसके बाद आरपीएफ दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने ले आई.
चंबल में पीले सोने के बीच में हो रही है अफीम की खेती, क्राइम ब्रांच ने बरामद की 7 करोड़ की अफीम
पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं दोनों यात्री
यात्रियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सलीम अली और सैफुद्दीन के रूप में हुई है. दोनों ही युवक शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन में कोच नंबर B4 के बर्थ 42 और 44 पर यात्रा कर रहे थे. इनके पास से 552.96 ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं जिनकी कीमत 22 लाख 23 हजार हजार रुपए आंकी गई है. इस पूरे मामले को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और जीएसटी विभाग को सूचित किया है.
(katni Railway station)