ETV Bharat / city

JP Nadda in Jabalpur: जेपी नड्डा बोले-बीमारू समझे जाने मध्यप्रदेश की आज विकास बनी पहचान - JP Nadda grand welcome in jabalpur

जबलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा यहां इतनी आसानी से नहीं पहुंची. अब तक हमारी 4 पीढ़ियों ने खुद को खपाया है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश को आर्थिक दृष्टि से उन्नत प्रदेश के रूप में जाना जाता है, लेकिन कांग्रेस की सरकार में प्रदेश को बीमारू प्रदेश कहा जाता था. (JP Nadda grand welcome in Jabalpur) (Development identity of MP)

JP Nadda grand welcome in jabalpur
जबलपुर में जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 9:26 AM IST

जबलपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन पर जबलपुर आए. यहां डुमना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जेपी नड्डा ने कहा -"दोस्तों यह कोई मेरा व्यक्तिगत स्वागत नहीं है. जिस विचारधारा पर आप काम कर रहे हो, उसके मूर्त रूप में एक संगठन के अध्यक्ष के रूप में मुझे भी कार्य करने का मौका मिला. आपने उस विचारधारा का स्वागत किया जिसके लिए चार-चार पीढ़ियों ने अपने आप को खपा दिया, तब आपकी पार्टी का विशेष स्थान बना है ". उन्होंने कहा कभी बीमारू समझे जाने मध्यप्रदेश की आज 'विकास' पहचान बन गई है.

जबलपुर में जेपी नड्डा का बयान

कोरोनाकाल में भाजपा ने की सबसे ज्यादा मदद: जेपी नड्डा ने कहा कि देश में 10.40 लाख राजनीतिक बूथ हैं. हम अभी तक 8.50 लाख बूथों तक अपने काम का विस्तार कर चुके हैं. हमारी पार्टी ने डिजिटल रूप से 64 हजार 634 बूथों पर अपने काम को आगे बढ़ाया है. भाजपा का बखान करते हुए नड्डा ने कहा कि बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है, जिसके कार्यकर्ताओं ने कोरोना के दौरान जनता के बीच जाकर सेवा का काम किया है. हमारे कार्यकर्ताओं ने करीब 50 करोड़ के खाने के पैकेट, 30 करोड़ और 3 करोड़ सेनिटाइजर जनता को बांटे हैं

एमपी बना विकासशील प्रदेश: जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा यहां इतनी आसानी से नहीं पहुंची. अब तक हमारी 4 पीढ़ियों ने खुद को खपाया है. उन कार्यकर्ताओं को याद करने के लिए नमो ऐप पर कमल पुष्प सेक्शन है. उसमें कार्यकर्ताओं की जीवनी अपलोड की गई है. मध्य प्रदेश में 1,397 कार्यकर्ताओं की जीवनी को इसमें जोड़ा गया है, जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया. इकोनॉमी की दृष्टी से देखें तो मध्यप्रदेश लीड लेने वाला स्टेट है. पहले प्रदेश को बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था. लेकिन जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तबसे विकासशील प्रदेश बन गया है.

Formulate Election Winning Strategy: एमपी को कांग्रेस मुक्त प्रदेश बनाना है, चुनाव जिताउ रणनीति पर हो जोर: जेपी नड्डा

समय की मर्यादा नहीं रख पाया: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि- " मैं आपके प्यार को संजो कर चलता हूं. सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीडी शर्मा दोनों ने भोपाल में मेरा इतना व्यस्त कार्यक्रम बना दिया था कि मैं कोशिश करता रहा कि समय पर जबलपुर पहुंचूं, लेकिन ऐसा स्वागत हुआ कि मैं भाव विभोर होकर समय की मर्यादा नहीं रख पाया ". जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोग 3 बजे से मेरा इंतजार करते रहे हैं. उन्होंने देर से आने के लिए माफी मांगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि अब वह 2 दिन तक उनके साथ रहेंगे. मुझे बहुत पहले आना चाहता था लेकिन कोरोना के चलते नहीं आया पाया.

(JP Nadda in Jabalpur) (Development became identity of MP) (BJP President attack on congress) (JP Nadda MP visit second day)

जबलपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन पर जबलपुर आए. यहां डुमना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जेपी नड्डा ने कहा -"दोस्तों यह कोई मेरा व्यक्तिगत स्वागत नहीं है. जिस विचारधारा पर आप काम कर रहे हो, उसके मूर्त रूप में एक संगठन के अध्यक्ष के रूप में मुझे भी कार्य करने का मौका मिला. आपने उस विचारधारा का स्वागत किया जिसके लिए चार-चार पीढ़ियों ने अपने आप को खपा दिया, तब आपकी पार्टी का विशेष स्थान बना है ". उन्होंने कहा कभी बीमारू समझे जाने मध्यप्रदेश की आज 'विकास' पहचान बन गई है.

जबलपुर में जेपी नड्डा का बयान

कोरोनाकाल में भाजपा ने की सबसे ज्यादा मदद: जेपी नड्डा ने कहा कि देश में 10.40 लाख राजनीतिक बूथ हैं. हम अभी तक 8.50 लाख बूथों तक अपने काम का विस्तार कर चुके हैं. हमारी पार्टी ने डिजिटल रूप से 64 हजार 634 बूथों पर अपने काम को आगे बढ़ाया है. भाजपा का बखान करते हुए नड्डा ने कहा कि बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है, जिसके कार्यकर्ताओं ने कोरोना के दौरान जनता के बीच जाकर सेवा का काम किया है. हमारे कार्यकर्ताओं ने करीब 50 करोड़ के खाने के पैकेट, 30 करोड़ और 3 करोड़ सेनिटाइजर जनता को बांटे हैं

एमपी बना विकासशील प्रदेश: जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा यहां इतनी आसानी से नहीं पहुंची. अब तक हमारी 4 पीढ़ियों ने खुद को खपाया है. उन कार्यकर्ताओं को याद करने के लिए नमो ऐप पर कमल पुष्प सेक्शन है. उसमें कार्यकर्ताओं की जीवनी अपलोड की गई है. मध्य प्रदेश में 1,397 कार्यकर्ताओं की जीवनी को इसमें जोड़ा गया है, जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया. इकोनॉमी की दृष्टी से देखें तो मध्यप्रदेश लीड लेने वाला स्टेट है. पहले प्रदेश को बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था. लेकिन जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तबसे विकासशील प्रदेश बन गया है.

Formulate Election Winning Strategy: एमपी को कांग्रेस मुक्त प्रदेश बनाना है, चुनाव जिताउ रणनीति पर हो जोर: जेपी नड्डा

समय की मर्यादा नहीं रख पाया: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि- " मैं आपके प्यार को संजो कर चलता हूं. सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीडी शर्मा दोनों ने भोपाल में मेरा इतना व्यस्त कार्यक्रम बना दिया था कि मैं कोशिश करता रहा कि समय पर जबलपुर पहुंचूं, लेकिन ऐसा स्वागत हुआ कि मैं भाव विभोर होकर समय की मर्यादा नहीं रख पाया ". जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोग 3 बजे से मेरा इंतजार करते रहे हैं. उन्होंने देर से आने के लिए माफी मांगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि अब वह 2 दिन तक उनके साथ रहेंगे. मुझे बहुत पहले आना चाहता था लेकिन कोरोना के चलते नहीं आया पाया.

(JP Nadda in Jabalpur) (Development became identity of MP) (BJP President attack on congress) (JP Nadda MP visit second day)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.