जबलपुर: कोरोनावायरस की वैक्सीन जबलपुर जिला अस्पताल में लगाई गई. वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत से समाज में भी उत्साह का माहौल है. शहर में वैक्सीनेशन के कार्यक्रम की शुरुआत में लड़कियों के बैंड 'श्री जानकी बैंड ऑफ वुमेन्स' ने वैक्सीनेशन सेंटर पर देशभक्ति गीत गाए. इन लड़कियों का कहना था कि उन्हें किसी ने बुलाया नहीं है. बल्कि वह खुद ही इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंची हैं.
वैक्सीनेशन सेंटर पर 'जानकी' ने कुछ ऐसे बढ़ाया फ्रंटलाइन वर्कर्स का उत्साह - कोरोनावायरस की वैक्सीन जबलपुर जिला अस्पताल में लगाई गई
जबलपुर में वैक्सीनेशन को लेकर पहले दिन समाज में खासा उत्साह देखने को मिला है, फिलहाल वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दी जा रही है, लेकिन शहर का एक युवा लड़कियों का बैंड 'श्री जानकी बैंड ऑफ वुमेन्स' यहां इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करने और लोगों का उत्साहवर्धन करने पहुंचा. इस बैंड ने देश भक्ति गीत गाकर वातावरण को तनाव रहित कर दिया.
वैक्सीनेशन सेंटर पर 'जानकी'
जबलपुर: कोरोनावायरस की वैक्सीन जबलपुर जिला अस्पताल में लगाई गई. वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत से समाज में भी उत्साह का माहौल है. शहर में वैक्सीनेशन के कार्यक्रम की शुरुआत में लड़कियों के बैंड 'श्री जानकी बैंड ऑफ वुमेन्स' ने वैक्सीनेशन सेंटर पर देशभक्ति गीत गाए. इन लड़कियों का कहना था कि उन्हें किसी ने बुलाया नहीं है. बल्कि वह खुद ही इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंची हैं.