डिंडौरी। एक शिक्षक अपनी पत्नी से बेइंतहा प्रेम करता था. प्रेम ऐसा कि पत्नी की मौत के बाद उसके शव को घर में दफना दिया. इस घटना को देख आसपास के लोग हैरान रह गए. भयभीत होकर लोगों ने विरोध जताया और शिकायत की. बुधवार दोपहर पुलिस, राजस्व और नगर परिषद के अमले ने घर से शव निकलवाना शुरू किया. पति के विरोध के बाद भी पुलिस ने सख्ती से जमीन के भीतर दफन शव को बाहर निकाला और नर्मदा नदी के किनारे दफना दिया. (Dindori Dead Body Buried In House) (Dindori Police Removed Dead Body) (Dindori Love Story).
घर में गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया: डिंडौरी जिले के वार्ड क्रमांक 14 निवासी ओमकार दास मोगरे प्राथमिक स्कूल इमलई में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं. इनका विवाह 25 साल पूर्व रूकमणी से हुआ था. उनकी कोई संतान नहीं थी. वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था. बीमारी के कारण पत्नी की मंगलवार सुबह मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद शिक्षक ने घर में गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया. शव को घर में दफनाने की बात पड़ोसियों को पता चली तो वह डर गए. उन्होंने तत्काल इस संबंध में पुलिस को सूचित किया.
इंसानियत शर्मसार! सरकारी अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, कंधे पर शव लेकर घूमते रहे परिजन
नर्मदा नदी के किनारे दफनाया: पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर क्षेत्रीय लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम बलवीर रमन को घटना की जानकारी दी. एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार गोविंदराम सलामे बुधवार की शाम पुलिस बल के साथ शिक्षक के घर पहुंचे. शिक्षक ने शव को उखाड़ने का विरोध किया. प्रशासनिक अमले ने शिक्षक को समझाकर शव को निकाला और पूरे सम्मान के साथ नर्मदा नदी के किनारे दफना दिया. (Dindori Dead Body Buried In House) (Dindori Police Removed Dead Body).