जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक एक युवक को पीटते और घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. मारपीट करने वाले युवक स्थानीय दुकानदार बताए जा रहे हैं. मामला गढ़ा थाने के पास त्रिपुरी चौक का बताया जा रहा है. यहां शाम होते ही चाय नाश्ते की दुकानों पर भीड़ जमा हो जाती है. इसी दौरान एक युवक शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और शराब के साथ खाने पीने के लिए कुछ चीजों की मांग की. लेकिन उसके पास मात्र 10 रुपये ही थे और वह उतने पैसों में ही खाने की चीजें देने की जिद पर अड़ गया. दुकानदार ने उससे और पैसे देने के लिए कहा. जब युवक नहीं माना तो दुकानदारों ने उसे जमकर पीट दिया.
मुंह में कपड़ा ठूंसने की कोशिश: दुकानदार मारपीट तक ही सीमित नहीं रहे. बल्कि उसे सड़क पर घसीटते हुए एक जगह से दूसरी जगह ले जाने लगे. इस दौरान गर्दन पर चाकू रखकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसने की भी कोशिश की. मारपीट करने वाले युवकों का नाम काली कोरी, सुमित कोरी और अमित कोरी बताया जा रहा है. इन्हीं में से एक युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Indore Crime News : महिला की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फर्नीचर कारोबारी ने लगाई फांसी
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल: देर शाम हुई इस घटना के बाद पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने की कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर जरूर सवालिया निशान खड़े कर रही है. बता दें कि गढ़ा थाना क्षेत्र गुंडे बदमाशों के गिरोहों का अड्डा बनता जा रहा है. अब देखना होगा कि पुलिस मारपीट करने वाले दुकानदारों के खिलाफ क्या एक्शन लेती है.
(Jabalpur Assault Video Viral) (Shopkeepers beat man for 10 rupees in Jabalpur)