ETV Bharat / city

Jabalpur Teacher Video सरकारी स्कूल शिक्षक की अश्लील हरकत, छात्राओं को सीने से लगाकर गलत तरीके से टच करने का वीडियो Viral - जबलपुर प्राथमिक स्कूल भमका में अश्लील हरकत

प्राथमिक स्कूल भमका में शिक्षक की करतूत उजागर करने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो को गांव के लोगों ने वायरल किया है. यहां प्राथमिक स्कूल में शिक्षक छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था. छात्राओं ने अपने माता-पिता को जानकारी दी. माता पिता ने शिक्षक से इस विषय के बारे में जानने की कोशिश की तो शिक्षक ने किनारा कर लिया. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं. jabalpur Primary School Bhamka, Jabalpur Teacher Video

Jabalpur Teacher Used Obscene Act
सरकारी स्कूल शिक्षक की अश्लील हरकत
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 5:56 PM IST

जबलपुर। जिले के पाटन विकासखंड के प्राथमिक स्कूल भमका में शिक्षक द्वारा छोटी-छोटी छात्राओं के साथ की गई अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर छात्राएं अपने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मध्यप्रदेश में बेटियां कितनी सुरक्षित हैं. फिलहाल मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए. (jabalpur Primary School Bhamka) (Jabalpur Teacher Used Obscene Act)

रकारी स्कूल शिक्षक की अश्लील हरकत

शर्मनाक घटना से बच्चियों में डर: बताया गया कि, शिक्षक द्वारा की जा रही हरकत को बच्चियां अपने महिला शिक्षक और माता-पिता से बताई. बच्चियों के माता-पिता का कहना है कि, इस शर्मनाक घटना से बच्चियों में डर है. Jabalpur Teacher Video जो अब स्कूल जाने से भी कतरा रही हैं. जब माता-पिता ने शिक्षक से इस विषय के बारे में जानने की कोशिश की. तो शिक्षक ने इस करतूत से किनारा कर लिया. इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. (jabalpur Primary School Bhamka Viral Video)

गुरु भाई की करतूत, महिला के अश्लील फोटो लिए, वायरल करने के धमकी देकर किया रेप, मामला दर्ज

जांच के आदेश जारी: वायरल वीडियो में कुछ बच्चियां अपनी महिला शिक्षक को बता रही है कि, "हमको सर गलत तरीके से छूते हैं, मना करने पर डांटते हैं और मम्मी पापा को बताने से मना करते हैं. शिक्षक की इस हरकत से हम परेशान हो चुकें हैं." यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्कूल की बच्चियां अपनी मैडम से कह रही है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो देखने के बाद 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है, कहा जा रहा है कि मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. (jabalpur Primary School Bhamka Viral Video)

जबलपुर। जिले के पाटन विकासखंड के प्राथमिक स्कूल भमका में शिक्षक द्वारा छोटी-छोटी छात्राओं के साथ की गई अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर छात्राएं अपने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मध्यप्रदेश में बेटियां कितनी सुरक्षित हैं. फिलहाल मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए. (jabalpur Primary School Bhamka) (Jabalpur Teacher Used Obscene Act)

रकारी स्कूल शिक्षक की अश्लील हरकत

शर्मनाक घटना से बच्चियों में डर: बताया गया कि, शिक्षक द्वारा की जा रही हरकत को बच्चियां अपने महिला शिक्षक और माता-पिता से बताई. बच्चियों के माता-पिता का कहना है कि, इस शर्मनाक घटना से बच्चियों में डर है. Jabalpur Teacher Video जो अब स्कूल जाने से भी कतरा रही हैं. जब माता-पिता ने शिक्षक से इस विषय के बारे में जानने की कोशिश की. तो शिक्षक ने इस करतूत से किनारा कर लिया. इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. (jabalpur Primary School Bhamka Viral Video)

गुरु भाई की करतूत, महिला के अश्लील फोटो लिए, वायरल करने के धमकी देकर किया रेप, मामला दर्ज

जांच के आदेश जारी: वायरल वीडियो में कुछ बच्चियां अपनी महिला शिक्षक को बता रही है कि, "हमको सर गलत तरीके से छूते हैं, मना करने पर डांटते हैं और मम्मी पापा को बताने से मना करते हैं. शिक्षक की इस हरकत से हम परेशान हो चुकें हैं." यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्कूल की बच्चियां अपनी मैडम से कह रही है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो देखने के बाद 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है, कहा जा रहा है कि मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. (jabalpur Primary School Bhamka Viral Video)

Last Updated : Aug 21, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.