ETV Bharat / city

Jabalpur child rapist hanging मासूमों के साथ दुराचार करने वालों को मिलेगी फांसी, सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान - जबलपुर मासूमों के दुराचारियों को अब मिलेगी फांसी

मध्यप्रदेश में मासूमों के साथ दुष्कर्म करने वालों की अब खैर नहीं है. भाेपाल में बस में बच्ची के साथ हुई हैवानियत से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अत्यंत व्ययथित हैं. इसीलिए उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश में बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी. जब तक कठोर दंड का प्रावधान नहीं होगा तब तक ऐसे शैतानों के मन में डर नहीं बैठेगा. मध्यप्रदेश विधानसभा में जल्द इसका प्रस्ताव पारित होगा. (Jabalpur child rapist hanging)

Jabalpur child rapist hanging
जबलपुर मासूमों के साथ दुराचार करने वालों को मिलेगी फांसी
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 3:53 PM IST

जबलपुर। मानस भवन में जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मासूमों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी दी जाएगी. विधानसभा में इसका एक विधयेक पास किया गया. सीएम ने जस्टिस जेएस वर्मा को याद करते हुए उन्हें प्रणाम कर कहा कि जस्टिस का नाम सुनते ही मप्र का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. न्याय जगत गर्व से भर जाता है. सीएम ने कहा कि जस्टिस वर्मा के फैसले देश भूल नहीं सकता है. 1997 में महिलाओं के गौरव पूर्ण जीवन जीने के लिए एक बड़ा फैसला आया था. (Those who raped innocent will be hanged)

जाने जस्टिस वर्मा की महानताः जस्टिस वर्मा ने अपना बड़ा फैसला बिशाखा केस के दौरान आया था. जिसमें कामकाजी महिलाओं के प्रति यौन उत्पीडन रोकने के लिए, एक गाइड लाइन आई थी. जिसे बिशाखा गाइड लाइन के नाम पर लागू किया गया था. जस्टिस वर्मा ने देश को निर्भया कलंक को धोने के और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कठोर दंड का प्रवधान किया था. उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. 1912 में निर्भया कांड ने पूरे देश को झकझोंर करके रख दिया था. क्रिमिनल लॉ में संशोधन करने के लिए एक पैनल गठित किया गया, जिसे वर्मा के नाम से जाना जाता है. (Jabalpur CM Shivraj made a big announcement)

Mining Tax in MP: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, खदान संचालकों से सरकार वसूलेगी टैक्स

सीएम शिवराज ने भोपाल कांड की निंदा कीः मुख्यमंत्री ने भोपाल में बस में बच्ची के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मासूम के साथ दुराचार किया गया घृणित और निंदनीय है. मासूम के साथ जो घटनाएं घटित होती है उसमें सबसे ज्यादा आरोपी उनका परिचित निकलता है. मासूमों के साथ दुराचार करने वाले को तत्परता से सजा मिले और उन्हें फांसी हो इसके लिए मप्र विधानसभा में इस प्रस्ताव को जल्द पारित किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि जब तक कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक लोगों में डर नहीं रहेगा. आखिरी में सीएम ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कहा कि जब सभी देश अपनी-अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो हम क्यों नहीं अपनी मातृभाषा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. (Jabalpur resolution soon passed in Assembly)

जबलपुर। मानस भवन में जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मासूमों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी दी जाएगी. विधानसभा में इसका एक विधयेक पास किया गया. सीएम ने जस्टिस जेएस वर्मा को याद करते हुए उन्हें प्रणाम कर कहा कि जस्टिस का नाम सुनते ही मप्र का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. न्याय जगत गर्व से भर जाता है. सीएम ने कहा कि जस्टिस वर्मा के फैसले देश भूल नहीं सकता है. 1997 में महिलाओं के गौरव पूर्ण जीवन जीने के लिए एक बड़ा फैसला आया था. (Those who raped innocent will be hanged)

जाने जस्टिस वर्मा की महानताः जस्टिस वर्मा ने अपना बड़ा फैसला बिशाखा केस के दौरान आया था. जिसमें कामकाजी महिलाओं के प्रति यौन उत्पीडन रोकने के लिए, एक गाइड लाइन आई थी. जिसे बिशाखा गाइड लाइन के नाम पर लागू किया गया था. जस्टिस वर्मा ने देश को निर्भया कलंक को धोने के और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कठोर दंड का प्रवधान किया था. उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. 1912 में निर्भया कांड ने पूरे देश को झकझोंर करके रख दिया था. क्रिमिनल लॉ में संशोधन करने के लिए एक पैनल गठित किया गया, जिसे वर्मा के नाम से जाना जाता है. (Jabalpur CM Shivraj made a big announcement)

Mining Tax in MP: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, खदान संचालकों से सरकार वसूलेगी टैक्स

सीएम शिवराज ने भोपाल कांड की निंदा कीः मुख्यमंत्री ने भोपाल में बस में बच्ची के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मासूम के साथ दुराचार किया गया घृणित और निंदनीय है. मासूम के साथ जो घटनाएं घटित होती है उसमें सबसे ज्यादा आरोपी उनका परिचित निकलता है. मासूमों के साथ दुराचार करने वाले को तत्परता से सजा मिले और उन्हें फांसी हो इसके लिए मप्र विधानसभा में इस प्रस्ताव को जल्द पारित किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि जब तक कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक लोगों में डर नहीं रहेगा. आखिरी में सीएम ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कहा कि जब सभी देश अपनी-अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो हम क्यों नहीं अपनी मातृभाषा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. (Jabalpur resolution soon passed in Assembly)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.