जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक थाना प्रभारी के खिलाफ महिला कॉन्स्टेबल ने रेप का केस दर्ज कराया है. (jabalpur Rape Case) यह थाना प्रभारी अभी कटनी में पोस्टेड है. इस मामले में पीड़िता का कहना है कि टीआई ने जब शादी का वादा पूरा नहीं किया तो उसके खिलाफ रेप केस दर्ज करा दिया. महिला आरक्षक के अनुसार शादी का झांसा देकर टीआई अयाची ने लम्बे समय तक उसका शारिरिक शोषण किया. मामले को पुलिस ने जांच में ले लिया है.
थानेदार से हुआ प्यार: पुलिस थाने में महिला कॉन्स्टेबल नई आई थी इस दौरान उसकी नजदीकियां थाना प्रभारी से बढ़ गईं. बाद में शादी का झांसा देकर उसके शारीरिक शोषण किया गया. जब थाना प्रभारी शादी से मुकर गए तो लेडी कॉन्स्टेबल ने महिला थाने में थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. पुलिस ने बताया कि संदीप अचायी साल 2018 में जबलपुर के गोरखपुर थाने में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ थे. पुलिस लाइन में पदस्थ महिला आरक्षक को ड्यूटी के लिए जुलाई 2018 को गोरखपुर थाने भेजा गया था. यहां उसकी जान पहचान थाना प्रभारी अयाची से हो गई थी. इसके बाद अचायी का तबादला पनागर थाने कर दिया गया था.
जबलपुर में शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी की तलाश में पुलिस
होटल में किया दुराचार: महिला आरक्षक की अक्टूबर 2018 में पनागर में ड्यूटी लगी. वह वहां पहुंची, तो पनागर थाना प्रभारी रहे अचायी महिला आरक्षक को सोनिया पैलेस होटल में ले गए. यहां शादी का झांसा देकर उससे दुराचार किया. इसके बाद थाना प्रभारी उसका लगातार शारीरिक शोषण करते रहे. वह विवाह की बात कहती, तो थाना प्रभारी बात को टाल देते थे. अब परेशान महिला आरक्षक ने अयाची के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अबतक थाना प्रभारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. खास बात यह है कि पुलिस अधिकारी बांसुरी वादक भी है और कई बार मंच पर भी परफॉर्मेंस दे चुके हैं.
![jabalpur Rape Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jab-02-fir-registered-against-ti-pkg-mpc10067_04082022173529_0408f_1659614729_221.jpg)