जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में लगातार उजागर हो रही अनियमितताओं से हमेंशा सुर्खियों में रहा है. ताजा मामला हॉस्टल में हो रही रैंगिंग से जुड़ा हुआ सामने आया है. मामले मे फर्स्ट ईयर के छात्र ने प्रबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया है. छात्र द्वारा की गई शिकायत के बाद से छात्र संगठन विश्वविद्यालय और हॉस्टल में व्याप्त लापरवाही को लेकर आक्रोशित है. छात्रों का आरोप है कि, फीस तो पूरी वसूल की जाती है, लेकिन सुविधाएं नहीं दी जाती है.
मीटिंग कक्ष में नारेबाजी: एबीवीपी के सैकड़ों छात्र बाइक से रैली निकालकर यूनिवर्सिटी पहुंचे, यहां मुख्य गेट को बंद कर दिया गया, लेकिन बाइक सवार प्रदर्शनकारी छात्र गेट तोड़ते हुए यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए और पूरे विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते हुए एकात्म भवन पहुंचे. यहां कुलपति एवं अन्य अधिकारी एक बैठक ले रहे थे, प्रदर्शन करने वाले छात्र सीधे मीटिंग कक्ष में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए बैठक को रूकवा दिया.
धरने पर बैठे छात्र नेता: एबीवीपी के पदाधिकारी एकात्म भवन के बाहर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने जमकर हंगामा किया और कुलपति को बाहर आकर उनकी बात सुनने के लिए मजबूर कर दिया. छात्र नेताओं का आरोप है कि, "विश्वविद्यालय के बालक छात्रावास में कई सालों से छात्र जमे हुए हैं. राजशेखर भवन और लॉ डिपार्टमेंट की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है. यहां बारिश में पानी टपकता है, प्लास्टर उखड़ रहा है. इन तमाम समस्याओं को नजर अंदाज करते हुए विश्वविद्यालय के जिम्मेदार गहरी नींद में हैं."
शिकायत के बाद होगा समस्या का समाधान: इन सभी मुद्दों के संबंध में कुलपति कपिल देव मिश्र का कहना है कि, "जहां तक हॉस्टल में रैगिंग की शिकायत है तो जांच में किसी भी प्रकार की रैगिंग होना नहीं पाया गया है. विश्वविद्यालय के सभी विभागों की बिल्डिंग्स की मरम्मत का काम चल रहा है. जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. यदि कोई समस्या रह जाती है तो शिकायत मिलने के बाद उसका भी निराकरण किया जाएगा."