ETV Bharat / city

जबलपुर: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान, भाजपा को लेकर कही बड़ी बात... - गोविंद सिंह ने भाजपा को लेकर दिया विवादित बयान

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा कि भाजपा ने आतंकवादी संगठनों को पैदा कर दिया है, जो कि ट्रेनिंग कैंप चला रहे हैं. गोविंद सिंह ने कहा कि सिवनी में कैंप चल रहा है, बड़े-बड़े लोग वहां पर लाठी-फरसा लेकर घूम रहे हैं.

Leader of Opposition Govind Singh big statement in Jabalpur
जबलपुर में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान
author img

By

Published : May 6, 2022, 7:55 AM IST

Updated : May 6, 2022, 8:10 AM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहां है कि अब मध्य प्रदेश के मामा का मूड बदल गया है. लिहाजा अब प्रदेश में विकराल स्थिति होने वाली है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा अलग-अलग नामों से जानी जा रही है. कहीं बजरंग दल, तो कहीं वनवासी दल, तो कभी विश्व हिंदू परिषद, तो कभी राम सेना. ये तमाम नाम आज भाजपा के हो चुके हैं, इन लोगों ने आज आतंकवादी संगठनों को पैदा कर दिया है, जो कि ट्रेनिंग कैंप चला रहे हैं.

गोविंद सिंह ने कहा, भाजपा चला रही आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप: गोविंद सिंह ने कहा कि अगर इसकी जांच हो जाए, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आज जो लोग लाठी लेकर घूम रहे हैं, वो कौन हैं सबको पता है. गोविंद सिंह ने कहा कि सिवनी में कैंप चल रहा है, बड़े-बड़े लोग वहां पर लाठी-फरसा लेकर घूम रहे हैं. दो आदिवासियों की हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महज आधे घंटे के भीतर आखिर इतने गांव के लोग कैसे पहुंच गए. यह सब भाजपा की एक साजिश है, इनका एक ग्रुप चल रहा है, जो कि जगह-जगह लोगों के बीच आतंक फैला रहा है.

सिंधिया को कांग्रेस की सीधी चुनौती: दिग्विजय-गोविंद की जोड़ी ने बढ़ाई सिंधिया के माथे की शिकन, कांग्रेस की कोशिश घर में दे महाराज को मात

सिवनी मामले को कोर्ट ले जाने की कही बात: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सिवनी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दो आदिवासी युवाओं की हत्या के मामले में किसी से भी अब न्याय की उम्मीद नहीं है. अब यह पूरा मामला न्यायिक जाँच में जाएगा, कांग्रेस इस पूरे मामले को विधानसभा में भी उठाएगी और अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो कोर्ट की शरण ली जाएगी.

जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहां है कि अब मध्य प्रदेश के मामा का मूड बदल गया है. लिहाजा अब प्रदेश में विकराल स्थिति होने वाली है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा अलग-अलग नामों से जानी जा रही है. कहीं बजरंग दल, तो कहीं वनवासी दल, तो कभी विश्व हिंदू परिषद, तो कभी राम सेना. ये तमाम नाम आज भाजपा के हो चुके हैं, इन लोगों ने आज आतंकवादी संगठनों को पैदा कर दिया है, जो कि ट्रेनिंग कैंप चला रहे हैं.

गोविंद सिंह ने कहा, भाजपा चला रही आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप: गोविंद सिंह ने कहा कि अगर इसकी जांच हो जाए, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आज जो लोग लाठी लेकर घूम रहे हैं, वो कौन हैं सबको पता है. गोविंद सिंह ने कहा कि सिवनी में कैंप चल रहा है, बड़े-बड़े लोग वहां पर लाठी-फरसा लेकर घूम रहे हैं. दो आदिवासियों की हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महज आधे घंटे के भीतर आखिर इतने गांव के लोग कैसे पहुंच गए. यह सब भाजपा की एक साजिश है, इनका एक ग्रुप चल रहा है, जो कि जगह-जगह लोगों के बीच आतंक फैला रहा है.

सिंधिया को कांग्रेस की सीधी चुनौती: दिग्विजय-गोविंद की जोड़ी ने बढ़ाई सिंधिया के माथे की शिकन, कांग्रेस की कोशिश घर में दे महाराज को मात

सिवनी मामले को कोर्ट ले जाने की कही बात: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सिवनी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दो आदिवासी युवाओं की हत्या के मामले में किसी से भी अब न्याय की उम्मीद नहीं है. अब यह पूरा मामला न्यायिक जाँच में जाएगा, कांग्रेस इस पूरे मामले को विधानसभा में भी उठाएगी और अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो कोर्ट की शरण ली जाएगी.

Last Updated : May 6, 2022, 8:10 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.