जबलपुर(Jabalpur)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब तेज वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, क्योंकि एमपी पुलिस (MP Police) के पास एक ऐसी डिवाइस (Device) आ गई है, जो ना सिर्फ आपके वाहन की रफ्तार चेक करेगी बल्कि ऑन-द-स्पॉट आपको चालान (Chalan) भी देगी. गृह विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में इंटरसेप्टर वाहन (interceptor vehicle) दिया है. जो कि 800 मीटर की दूरी से वाहनों की स्पीड माप सकती है. जबलपुर एसपी ने सोमवार को इस इंटरसेप्टर वाहन का जायजा भी लिया है.
तेज वाहन चला और चालान कटा
अकसर देखा गया है कि हाईवे में तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. लिहाजा कहा जा सकता है कि अब पुलिस के पास इंटरसेप्टर वाहन आ जाने से तेज रफ्तार वाहन चालकों के खिलाफ आसानी से कार्रवाई की जा सकेगी. इंटरसेप्टर वाहन की खासियत यह है कि तेज रफ्तार होने के बाद भी यह महज 300 मीटर की दूरी से वाहन का नंबर ट्रेस कर लेगा. इंटरसेप्टर व्हीकल में स्पीड रडार के अलावा और भी कई यंत्र लगे हुए हैं, जो कि ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के समय मदद करेंगे.
रावण पर रार! कांग्रेस ने की मांग- 'सरकार अगर राम भक्त तो रावण को मारने की दे छूट'
11 लाख का कैमरा, 10 लाख की गाड़ी
इंटरसेप्टर व्हीकल आमतौर पर हाइवे में तैनात रहेगी, जो कि तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करेगी. बताया जा रहा है कि गृह विभाग से मिले इस व्हीकल की कीमत 21 लाख है. जिसमें की 11 लाख का कैमरा लगा हुआ है. इसके अलावा इस व्हीकल में ब्लैक फिल्म देखने का भी यंत्र लगा हुआ है. अभी मध्यप्रदेश के 33 जिलों में इंटरसेप्टर व्हीकल दिया गया है.