जबलपुर। सटोरियों के साथ सट्टे में लिप्त रहना क्राइम ब्रांच में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को महंगा पड़ गया. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार को क्राइम ब्रांच में पदस्थ 3 एएसआई सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित हुए पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि यह लोग शातिर सटोरिया सूरज पटेल के साथ संलिप्त था. जिसका एसपी के पास ऑडियो भी पहुंचा था. इतना ही नहीं सटोरिया सूरज पटेल के मोबाइल में इन पुलिसकर्मियों के नंबर भी एसपी को मिले थे. लिहाजा एसपी ने इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
यह पुलिसकर्मी हुए निलंबित
8 अक्टूबर को मदन महल थाना पुलिस ने सटोरिया सूरज पटेल के घर पर दबिश देते हुए उसके साथ उसकी पत्नी फातिमा को भी गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने सूरज पटेल का मोबाइल जब्त किया और जब उसकी कॉल रिकॉर्डिंग खंगाली गई तो पता चला कि क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिसकर्मी सूरज पटेल के साथ मिले हुए हैं. लिहाजा एसपी ने एएसआई राजेश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पाठक, आनंद तिवारी और अजय यादव को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया.
20 पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच से भेजा गया यातायात थाने
त्योहारों के समय ट्रैफिक पुलिस की जरूरत ज्यादा पड़ती है. इसको देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने क्राइम ब्रांच में आवश्यकता से अधिक पुलिसकर्मियों को यातायात थाने भेजा है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ करीब 20 पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक पुलिस में शिफ्ट किया है. एसपी का कहना है कि त्योहारों के समय यातायात पुलिस का दायित्व ज्यादा बढ़ जाता है, जबकि क्राइम ब्रांच में आवश्यकता से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे. इसलिए कुछ पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक पुलिस मैं शिफ्ट किया गया है.
इन पुलिसकर्मियों को भेजा गया यातायात थाने
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ एएसआई राजेंद्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक मुकेश पाटकर, दीपक तिवारी, सुग्रीव तिवारी, सत्यसेन यादव, अमीरचंद, अजय जैन, रुस्तम अली, अमित दुबे, अजय सोनकर, संतोष सिंह, रोहित द्विवेदी, शिव सागर, अनिल शर्मा, बलजीत, जितेंद्र दुबे, महेश कहार, बीरबल, शैलेंद्र कौरव और खुमान सिंह को यातायात थाने भेज दिया है.