जबलपुर। शहर में रहने वाला 18 साल का युवक पारुष मंडल इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल पारुष ओएफके एकेडमी में क्रिकेट सीख रहा है. 18 साल के इस खिलाड़ी की बॉलिंग इतनी शानदार है कि उसे भारतीय रेलवे के चयनकर्ता केके शर्मा ने तक मिलने बुलाया. कम उम्र होने के बाद भी पारुष की बॉलिंग स्पीड कई बड़े खिलाड़ियों से तेज है. जबलपुर की अंडर-18 टीम में खेलने वाला यह खिलाड़ी 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तक बॉलिंग करता है.
अंडर-18 टीम का मुख्य गेंदबाज है पारुष
जबलपुर के रहने वाले पारुष मंडल बीते 2 सालों से ओएफके क्रिकेट ऐकेडमी के कोच अजय राजपूत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. अन्य खिलाड़ियों की तरह ही पारुष मंडल को भी बैटिंग करने की इच्छा थी, लेकिन कोच अजय राजपूत ने पारुष की हाइट और रनिंग देखकर उसे बॉलिंग करने की सलाह दी, जो कि सही साबित हुई. 18 साल का पारुष अभी जबलपुर की अंडर-18 टीम का मुख्य गेंदबाज है.
सोशल मीडिया के जरिए कोच ने किया पसंद
ओएफके क्रिकेट ऐकेडमी में जितने भी खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. सभी के वीडियो उनके कोच ओएफके पेज और फेसबुक में पोस्ट करते हैं. भारतीय रेलवे के चयनकर्ता और मैच रैफरी केके शर्मा की नजर जब वीडियो के जरिए पारुष पर पड़ी तो वह काफी प्रभावित हुए. जिसके बाद उन्होंने पारुष को मिलने के लिए आगरा बुलाया.
140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी गेंद
के.के शर्मा के बुलाए जाने पर पारुष मंडल आगरा पहुंचा. जहां पारुष ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया. सुबह के सत्र में जबलपुर के 18 साल के इस तेज गेंदबाज ने नेट्स पर करीब 137.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बॉलिंग की. बाद में के.के शर्मा की टिप्स से शाम से सेशन में पारुष की बॉलिंग की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई. पारुष ने बताया कि उसका लक्ष्य बॉलिंग स्पीड को 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचाना है.
बेटों से एक इंच भी पीछे नहीं हैं बेटियां! पहली बार फिक्स मलखंब पर दिखा रहीं 'करतब'
पारुष की सफलता से कोच भी खुश
तीन सालों से ओएफके क्रिकेट ऐकेडमी संचालित करने वाले कोच अजय राजपूत खुद भी कॉउंटी क्रिकेट प्लयेर हैं. वह हमेशा से ही पारुष के साथ लगे रहे. लॉकडाउन के समय जब मैदान में प्रैक्टिस बन्द हो गई थी, तब भी उन्होंने पारुष को पहाड़ पर चढ़ना, पानी में तैरना सहित कई अन्य एक्सरसाइज करवाई.
पारुष के कोच बताते हैं कि मध्यप्रदेश से ईश्वर पांडे एक तेज गेंदबाज हैं, वह भी बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं. लेकिन 18 साल की उम्र में पारुष जिस रफ्तार से गेंद फेंक रहा है, उतनी तेज इस उम्र में शायद ही किसी ने फेंकी होगी. कोच अजय राजपूत बताते हैं कि अभी पारुष रोजाना 8 से 9 घंटे ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहा है. जिस तरह से वह मेहनत कर रहा है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि वो दिन दूर नही जब यह लड़का 145 से 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकेगा.