ETV Bharat / city

Jabalpur News: ऐसे थे गोंडवाना वंश के वीर सपूत, कविता के जरिए छेड़ी थी विद्रोह क्रांति, घुटने टेकने को मजबूर हो गए थे अंग्रेज - jabalpur latest news

हिंदुस्तान को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए हजारों लाखों ने अपना बलिदान दे दिया, इनमें से कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने न केवल अपना बलिदान दिया बल्कि अपने बलिदान से स्वतंत्रता की ऐसी चिंगारी को जन्म दिया जो बाद में अंग्रेजों के लिए आग बन गई. ऐसे ही कुछ नाम जुड़े हैं मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से.. गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह ने हंसते हंसते अंग्रेज़ो की हुकूमत के खिलाफ मौत को गले लगा लिया था, ये भारत देश का पहला राजवंश था जिसे तोप से उड़ाया गया. पढ़िए ये खास रिपोर्ट... 165th sacrifice day of Gondwana King, Raja Shankar Shah and his son Raghunath Shah, Jabalpur News

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 12:07 PM IST

जबलपुर। गौरवशाली गढ़ मंडला का गोंडवाना साम्राज्य, आज भी संस्कारधानी गोंडवाना शासकों की वीरता और उनके द्वारा किए गए कार्यों से समृद्ध है, ठीक ऐसे ही दो वीर इस वंश के रहे हैं. तोप के सामने किसी को जिंदा बांधकर उसके चीथड़े उड़ा देना अंग्रेजों के लिए नई बात नहीं थी, लेकिन मौत के सामने भी अपनी कविताओं के जरिए लोगों में क्रांति की भावना भरना संभवतः इन्हीं के लिए संभव था. गोंड वंश के राजा शंकरशाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह ने उस दौरान अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था, जब कई बड़े-बड़े रियासतें अंग्रेजों के सामने कमजोर साबित हो रही थी. ऐसे ही जब जबलपुर में अंग्रेजों की पकड़ लगातार बढ़ती जा रही थी, अंग्रेज चाहते थे कि जबलपुर से पूरे महाकौशल में कंपनी का वर्चस्व फैल जाएं, लेकिन राजा शंकर शाह को यह मंजूर नहीं था. 165th sacrifice day of Gondwana King

ऐसे सुलगाई विद्रोह की आग: 1857 ई0 में जबलपुर में तैनात अंग्रेजों की 52वीं रेजिमेण्ट का कमाण्डर क्लार्क बहुत क्रूर था, वह छोटे राजाओं, जमीदारों एवं जनता को बहुत परेशान करता था. यह देखकर गोंडवाना जो वर्तमान जबलपुर के नाम से जाना जाता है, राजा शंकरशाह ने उसके अत्याचारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राजा और राजकुमार दोनों अच्छे कवि थे, उन्होंने कविताओं द्वारा विद्रोह की आग पूरे राज्य में सुलगा दी, लेकिन यह बात अंग्रेजों को नागवार गुजरी और उन्होंने राजा शंकर शाह और उनके बेटे को घेरने की योजना बनाई. अंग्रेजों ने अपनी गुप्तचर के जरिए यह जानने की कोशिश की कि शंकर शाह अंग्रेजों के खिलाफ कौन सी रणनीति बना रहे हैं और उसके बाद अंग्रेजों ने 14 सितंबर की रात को शंकर शाह के महल को चारों ओर से घेर लिया. राजा की तैयारी अभी अधूरी थी, अतः धोखे के चलते राजा शंकरशाह और उनके 32 वर्षीय पुत्र रघुनाथ शाह बन्दी बना लिए गए. जबलपुर शहर में अब भी वह स्थान है जहां पिता-पुत्र को मृत्यु से पूर्व बंदी बनाकर रखा गया था.

मौत से पहले जनता को सुनाए छंद: 18 सितम्बर 1857 को दोनों पिता-पुत्र को अलग-अलग तोप के मुंह पर बांध दिया गया, मृत्यु से पूर्व उन्होंने अपनी प्रजा को एक-एक छंद सुनाया. पहला छंद राजा ने सुनाया और दूसरा उनके पुत्र ने. छंद पूरे होते ही जनता में राजा एवं राजकुमार की जय के नारे गूंज उठे, इससे अंग्रेज डर गए और उन्होंने तोप में आग लगवा दी. भीषण गर्जना के साथ चारों ओर धुआं भर गया और महाराजा शंकर शाह और राजकुमार रघुनाथ शाह वीरगति को प्राप्त हो गए.Jabalpur News

अंग्रेजों के सामने झुकना नहीं किया पसंद: राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों की दर्दनाक मौत को हंसते-हंसते स्वीकार कर लिया लेकिन अंग्रेजों के सामने झुकना पसंद नहीं किया, 1857 में हुई इस घटना के बाद पूरे गोंडवाना साम्राज्य में अंग्रेजो के खिलाफ बगावत शुरू हो गई. शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान ने लोगों के मन में अंग्रेजों के खिलाफ एक ऐसी चिंगारी को जन्म दे दिया, जो बाद में शोला बन गई. Raja Shankar Shah and his son Raghunath Shah

जबलपुर। गौरवशाली गढ़ मंडला का गोंडवाना साम्राज्य, आज भी संस्कारधानी गोंडवाना शासकों की वीरता और उनके द्वारा किए गए कार्यों से समृद्ध है, ठीक ऐसे ही दो वीर इस वंश के रहे हैं. तोप के सामने किसी को जिंदा बांधकर उसके चीथड़े उड़ा देना अंग्रेजों के लिए नई बात नहीं थी, लेकिन मौत के सामने भी अपनी कविताओं के जरिए लोगों में क्रांति की भावना भरना संभवतः इन्हीं के लिए संभव था. गोंड वंश के राजा शंकरशाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह ने उस दौरान अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था, जब कई बड़े-बड़े रियासतें अंग्रेजों के सामने कमजोर साबित हो रही थी. ऐसे ही जब जबलपुर में अंग्रेजों की पकड़ लगातार बढ़ती जा रही थी, अंग्रेज चाहते थे कि जबलपुर से पूरे महाकौशल में कंपनी का वर्चस्व फैल जाएं, लेकिन राजा शंकर शाह को यह मंजूर नहीं था. 165th sacrifice day of Gondwana King

ऐसे सुलगाई विद्रोह की आग: 1857 ई0 में जबलपुर में तैनात अंग्रेजों की 52वीं रेजिमेण्ट का कमाण्डर क्लार्क बहुत क्रूर था, वह छोटे राजाओं, जमीदारों एवं जनता को बहुत परेशान करता था. यह देखकर गोंडवाना जो वर्तमान जबलपुर के नाम से जाना जाता है, राजा शंकरशाह ने उसके अत्याचारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राजा और राजकुमार दोनों अच्छे कवि थे, उन्होंने कविताओं द्वारा विद्रोह की आग पूरे राज्य में सुलगा दी, लेकिन यह बात अंग्रेजों को नागवार गुजरी और उन्होंने राजा शंकर शाह और उनके बेटे को घेरने की योजना बनाई. अंग्रेजों ने अपनी गुप्तचर के जरिए यह जानने की कोशिश की कि शंकर शाह अंग्रेजों के खिलाफ कौन सी रणनीति बना रहे हैं और उसके बाद अंग्रेजों ने 14 सितंबर की रात को शंकर शाह के महल को चारों ओर से घेर लिया. राजा की तैयारी अभी अधूरी थी, अतः धोखे के चलते राजा शंकरशाह और उनके 32 वर्षीय पुत्र रघुनाथ शाह बन्दी बना लिए गए. जबलपुर शहर में अब भी वह स्थान है जहां पिता-पुत्र को मृत्यु से पूर्व बंदी बनाकर रखा गया था.

मौत से पहले जनता को सुनाए छंद: 18 सितम्बर 1857 को दोनों पिता-पुत्र को अलग-अलग तोप के मुंह पर बांध दिया गया, मृत्यु से पूर्व उन्होंने अपनी प्रजा को एक-एक छंद सुनाया. पहला छंद राजा ने सुनाया और दूसरा उनके पुत्र ने. छंद पूरे होते ही जनता में राजा एवं राजकुमार की जय के नारे गूंज उठे, इससे अंग्रेज डर गए और उन्होंने तोप में आग लगवा दी. भीषण गर्जना के साथ चारों ओर धुआं भर गया और महाराजा शंकर शाह और राजकुमार रघुनाथ शाह वीरगति को प्राप्त हो गए.Jabalpur News

अंग्रेजों के सामने झुकना नहीं किया पसंद: राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों की दर्दनाक मौत को हंसते-हंसते स्वीकार कर लिया लेकिन अंग्रेजों के सामने झुकना पसंद नहीं किया, 1857 में हुई इस घटना के बाद पूरे गोंडवाना साम्राज्य में अंग्रेजो के खिलाफ बगावत शुरू हो गई. शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान ने लोगों के मन में अंग्रेजों के खिलाफ एक ऐसी चिंगारी को जन्म दे दिया, जो बाद में शोला बन गई. Raja Shankar Shah and his son Raghunath Shah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.