ETV Bharat / city

Jabalpur Kiosk Center Loot: जबलपुर में तमंचे की नोक पर कियोस्क सेंटर में लूट, घटना CCTV में कैद - Jabalpur robbery kiosk center

जबलपुर में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनो ने एक कियोस्क सेंटर पर तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. (Jabalpur Kiosk Center Loot) (Jabalpur robbery kiosk center) (Jabalpur Robbery at gunpoint)

Jabalpur Incident caught on CCTV
जबलपुर घटना सीसीटीवी में कैद
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 2:44 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के माढ़ोताल में कियोस्क सेंटर से पिस्टल अड़ाकर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशे में धुत्त थे और नशीली पार्टियों के खर्च के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस लूटी गई रकम जब्त कर पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने दुकान से रूपए लूट कर फायरिंग की और फरार हो गए थे. लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई थी. (Jabalpur Kiosk Center Loot) (Jabalpur robbery kiosk center)

जबलपुर कियोस्क सेंटर में लूट ,घटना सीसीटीवी में कैद

ग्राहक बन कर आए थे लुटेरे: मामले को लेकर थाना प्रभारी रीना पांडेय ने बताया कि आईटीआई के सामने अंकित साहू कियोस्क सेंटर चलाता है. शुक्रवार देर रात जब उसका छोटा भाई अंकुर शॉप को बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी चेहरे पर गमछा लपेटे दो लड़के वहाँ आए और रुपए ट्रांसफर करने की बात कहते हुए अंदर घुसकर अंकुर के माथे पर पिस्तौल अड़ा दी. शोर-गुल सुनकर जब अंकित मौके पर पहुँचा तो देखा कि बदमाश अंकुर के साथ मारपीट कर यहाँ रखे रुपए भी लूट रहे थे. इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर एवं प्रिंटर्स में तोडफोड़ भी की और जब अंकित ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने एक के बाद एक 5 फायर किया और फरार हो गए. (Jabalpur Robbery at gunpoint) (Jabalpur Crime News)

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए: घटना के बाद कियोस्क संचालक ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश करते हुए दोनो आरोपी सिकंदर चौधरी और राहुल रैकवार को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही शातिर लुटेरे हैं और अड़ीबाजी मांगकर खर्चा चलाते है. दोनों से सख्ती से पूछताछ जारी है. कयास लगाए जा रहे है कि पूछताछ में अनेक वारदातों का खुलासा हो सकता है. (Jabalpur Kiosk Center Loot) (Jabalpur robbery kiosk center) (Jabalpur Robbery at gunpoint) (mp police arrested kiosk center robbers)

जबलपुर। जबलपुर के माढ़ोताल में कियोस्क सेंटर से पिस्टल अड़ाकर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशे में धुत्त थे और नशीली पार्टियों के खर्च के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस लूटी गई रकम जब्त कर पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने दुकान से रूपए लूट कर फायरिंग की और फरार हो गए थे. लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई थी. (Jabalpur Kiosk Center Loot) (Jabalpur robbery kiosk center)

जबलपुर कियोस्क सेंटर में लूट ,घटना सीसीटीवी में कैद

ग्राहक बन कर आए थे लुटेरे: मामले को लेकर थाना प्रभारी रीना पांडेय ने बताया कि आईटीआई के सामने अंकित साहू कियोस्क सेंटर चलाता है. शुक्रवार देर रात जब उसका छोटा भाई अंकुर शॉप को बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी चेहरे पर गमछा लपेटे दो लड़के वहाँ आए और रुपए ट्रांसफर करने की बात कहते हुए अंदर घुसकर अंकुर के माथे पर पिस्तौल अड़ा दी. शोर-गुल सुनकर जब अंकित मौके पर पहुँचा तो देखा कि बदमाश अंकुर के साथ मारपीट कर यहाँ रखे रुपए भी लूट रहे थे. इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर एवं प्रिंटर्स में तोडफोड़ भी की और जब अंकित ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने एक के बाद एक 5 फायर किया और फरार हो गए. (Jabalpur Robbery at gunpoint) (Jabalpur Crime News)

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए: घटना के बाद कियोस्क संचालक ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश करते हुए दोनो आरोपी सिकंदर चौधरी और राहुल रैकवार को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही शातिर लुटेरे हैं और अड़ीबाजी मांगकर खर्चा चलाते है. दोनों से सख्ती से पूछताछ जारी है. कयास लगाए जा रहे है कि पूछताछ में अनेक वारदातों का खुलासा हो सकता है. (Jabalpur Kiosk Center Loot) (Jabalpur robbery kiosk center) (Jabalpur Robbery at gunpoint) (mp police arrested kiosk center robbers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.