ETV Bharat / city

Jabalpur Jewelry Cluster: सराफा व्यापारियों ने MP का पहला ज्वेलरी क्लस्टर बनाने की उठाई मांग, नगर निगम ने दी हरी झंडी - एमपी फर्स्ट ज्वेलरी क्लस्टर

रेडीमेड गारमेंट और मिष्ठान क्लस्टर के बाद अब ज्वेलरी क्लस्टर बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर जबलपुर के सराफा एसोसिएशन ने अपनी मांग बुलंद कर दी है. इतना ही नहीं इस क्लस्टर को लेकर पूरी योजनाओं को खाका तैयार किया गया है, जिसमें जमीन, सुविधा और उससे होने वाली आय को शामिल किया गया है. सराफा व्यापारियों ने नगर निगम के पास अपना पूरा प्रोजेक्ट पेश किया है. Jabalpur Jewelry Cluster

Bullion traders Raised Demand of Jewelery Cluster
ज्वेलरी क्लस्टर की सर्राफा व्यापारियों की मांग
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 11:04 PM IST

जबलपुर। शहर में बढ़ते सराफा बाजार को देखते हुए ज्वेलरी क्लस्टर की मांग जोर पकड़ने लगी है. जबलपुर के सर्राफा व्यापारियों ने मध्य प्रदेश का पहला ज्वेलरी क्लस्टर बनाने की मांग उठाई है. इसे लेकर जबलपुर नगर निगम ने भी हरी झंडी दे दी है. लिहाजा जबलपुर में रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर के बाद जल्द ही ज्वेलरी क्लस्टर भी खुल सकता है.

ज्वेलरी क्लस्टर की सर्राफा व्यापारियों की मांग

ज्वेलरी क्लस्टर की मांग: मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद जबलपुर का सराफा बाजार दिनों दिन तरक्की कर रहा है. जबलपुर के सराफा बाजार में अब इंदौर के बराबर ही सोने चांदी की मांग बढ़ने लगी है. जबलपुर के सराफा व्यापारियों ने मध्य प्रदेश का पहला ज्वेलरी क्लस्टर बनाने की मांग उठाई गई है. इसके लिए बकायदा सराफा व्यापारियों ने नगर निगम के पास अपना पूरा प्रोजेक्ट पेश किया है. सराफा व्यापारियों का कहना है कि अगर मध्यप्रदेश में जबलपुर के बाजार को उन्नति देनी है, तो उसके लिए ज्वेलरी क्लस्टर बेहद जरूरी है. सराफा व्यापारियों के मुताबिक यह ज्वेलरी क्लस्टर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

Bullion traders Raised Demand of Jewelery Cluster
ज्वेलरी क्लस्टर की सर्राफा व्यापारियों की मांग

क्लस्टर में कई सुविधाओं की मांग: इस क्लस्टर में बेसमेंट पार्किंग के अलावा भी कई सुविधाएं रखने का प्रस्ताव दिया गया है. क्लस्टर में हर छोटे बड़े साइज के शोरूम होने चाहिए, सुरक्षा के लिए गार्ड, सीसीटीवी कैमरे और इसके साथ ही बैंक और एटीएम की सुविधा भी क्लस्टर में शामिल होनी चाहिए, ताकि जो भी ग्राहक इस क्लस्टर में प्रवेश करे उसे किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. क्लस्टर में होटल और लार्जिंग, रेंटल स्ट्रांग रूम, कारखाने के लिए अलग से व्यवस्था, गहनों की गलाई वालों और पोलिश वालों की व्यवस्था की मांग की गई है. सर्राफा एसोसिएशन का कहना है कि, अगर ये क्लस्टर स्वरूप लेता है तो निश्चित तौर पर जबलपुर के बाजार को चार चांद लग जाएंगे.

Bullion traders Raised Demand of Jewelery Cluster
ज्वेलरी क्लस्टर की सर्राफा व्यापारियों की मांग

सोने के आभूषणों के निर्यात में 27 फीसदी से ज्यादा की गिरावट से चिंता

जबलपुर की अलग पहचान बनाने की कोशिश: जबलपुर नगर निगम ने भी सराफा व्यापारियों की मांग को पूरा करने का वादा किया है. महापौर जगत बहादुर अन्नु का कहना है कि, निश्चित तौर पर जबलपुर में ज्वेलरी क्लस्टर की जरूरत है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. इस ज्वेलरी क्लस्टर को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जाएगा ताकि भविष्य में सराफा बाजार में जबलपुर की अलग पहचान बन सके. जबलपुर में इसके पहले रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर को शुरू किया जा चुका है, लेकिन उसमें भी व्यापारियों को कई तरह की अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. मिष्ठान क्लस्टर को लेकर भी काम चल रहा है. Jabalpur Jewelry Cluster

Jabalpur Jewelery Cluster
जबलपुर ज्वेलरी क्लस्टर

जबलपुर। शहर में बढ़ते सराफा बाजार को देखते हुए ज्वेलरी क्लस्टर की मांग जोर पकड़ने लगी है. जबलपुर के सर्राफा व्यापारियों ने मध्य प्रदेश का पहला ज्वेलरी क्लस्टर बनाने की मांग उठाई है. इसे लेकर जबलपुर नगर निगम ने भी हरी झंडी दे दी है. लिहाजा जबलपुर में रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर के बाद जल्द ही ज्वेलरी क्लस्टर भी खुल सकता है.

ज्वेलरी क्लस्टर की सर्राफा व्यापारियों की मांग

ज्वेलरी क्लस्टर की मांग: मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद जबलपुर का सराफा बाजार दिनों दिन तरक्की कर रहा है. जबलपुर के सराफा बाजार में अब इंदौर के बराबर ही सोने चांदी की मांग बढ़ने लगी है. जबलपुर के सराफा व्यापारियों ने मध्य प्रदेश का पहला ज्वेलरी क्लस्टर बनाने की मांग उठाई गई है. इसके लिए बकायदा सराफा व्यापारियों ने नगर निगम के पास अपना पूरा प्रोजेक्ट पेश किया है. सराफा व्यापारियों का कहना है कि अगर मध्यप्रदेश में जबलपुर के बाजार को उन्नति देनी है, तो उसके लिए ज्वेलरी क्लस्टर बेहद जरूरी है. सराफा व्यापारियों के मुताबिक यह ज्वेलरी क्लस्टर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

Bullion traders Raised Demand of Jewelery Cluster
ज्वेलरी क्लस्टर की सर्राफा व्यापारियों की मांग

क्लस्टर में कई सुविधाओं की मांग: इस क्लस्टर में बेसमेंट पार्किंग के अलावा भी कई सुविधाएं रखने का प्रस्ताव दिया गया है. क्लस्टर में हर छोटे बड़े साइज के शोरूम होने चाहिए, सुरक्षा के लिए गार्ड, सीसीटीवी कैमरे और इसके साथ ही बैंक और एटीएम की सुविधा भी क्लस्टर में शामिल होनी चाहिए, ताकि जो भी ग्राहक इस क्लस्टर में प्रवेश करे उसे किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. क्लस्टर में होटल और लार्जिंग, रेंटल स्ट्रांग रूम, कारखाने के लिए अलग से व्यवस्था, गहनों की गलाई वालों और पोलिश वालों की व्यवस्था की मांग की गई है. सर्राफा एसोसिएशन का कहना है कि, अगर ये क्लस्टर स्वरूप लेता है तो निश्चित तौर पर जबलपुर के बाजार को चार चांद लग जाएंगे.

Bullion traders Raised Demand of Jewelery Cluster
ज्वेलरी क्लस्टर की सर्राफा व्यापारियों की मांग

सोने के आभूषणों के निर्यात में 27 फीसदी से ज्यादा की गिरावट से चिंता

जबलपुर की अलग पहचान बनाने की कोशिश: जबलपुर नगर निगम ने भी सराफा व्यापारियों की मांग को पूरा करने का वादा किया है. महापौर जगत बहादुर अन्नु का कहना है कि, निश्चित तौर पर जबलपुर में ज्वेलरी क्लस्टर की जरूरत है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. इस ज्वेलरी क्लस्टर को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जाएगा ताकि भविष्य में सराफा बाजार में जबलपुर की अलग पहचान बन सके. जबलपुर में इसके पहले रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर को शुरू किया जा चुका है, लेकिन उसमें भी व्यापारियों को कई तरह की अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. मिष्ठान क्लस्टर को लेकर भी काम चल रहा है. Jabalpur Jewelry Cluster

Jabalpur Jewelery Cluster
जबलपुर ज्वेलरी क्लस्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.