जबलपुर। जिले के चरगवां थाना अंतर्गत बढैयाखेड़ा गांव में एक मकान भरभराकर गिर गया था. घर में सो रहे परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए थे. जिसमें से परिवार के मुखिया की मौत हो गई. वहीं 11 वर्षीय बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. जिसका जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पति की मौत के बाद पत्नी का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई और रहने खाने के लिए अब उनके पास कुछ नहीं बचा है. वहीं सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मदद का भरोसा दिलाया है. One died due to house collapse Jabalpur
भरभराकर गिरा कच्चा मकान: घटना चरगवां थाना अंतर्गत बढैयाखेड़ा गांव की है. लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान भराभर पूरा गिर गया. जिसमे घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य और चार पशु मलबे में दब गए. मकान के गिरने एवं चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के एक परिवार की नींद खुल गई और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाकर दबे हुए लोगों को निकाला. जहां दो लोगों को डायल हंड्रेड की मदद से मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया था. वहीं बाकी तीन सदस्यों को चरगवां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज बुधवार सुबह करीब चार बजे घर के मुखिया टेक सिंह पटेल ने दम तोड़ दिया.
Jabalpur House Collaps आधी रात को कहर बनकर टूटी बारिश, भरभरा कर गिरा घर, 5 सदस्य मलबे में दबे
परिवार के 5 लोग हुए थे घायल: चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि बीते दिन करीब ढाई बजे रात में डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली की बढैयाखेड़ा गांव के पास खेत में मकान बनाकर रह रहे टेक सिंह पटेल परिवार के साथ घर में सो रहा था. इस बीच रात को कच्चा मकान अचानक से भरभरा कर परिजनों के ऊपर गिर गया. मलबे में टेक सिंह, उसकी पत्नी भूरी बाई, बेटी मोहिनी, काजल और छोटा बेटा दुर्गेश दब गए थे.
Jabalpur House Collapse, Jabalpur 5 injured in house collapse, One died due to house collapse Jabalpur