जबलपुर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है, जिसके चलते लोग बेहद परेशान हैं. वहीं अघोषित बिजली कटौती को लेकर ETV भारत की टीम आज देर रात ग्रामीण अंचलों में पहुंची, जहां अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रवासी परेशान नजर आए. तस्वीर जो सामने आईं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग आखिर कितने परेशान हैं. आप भी देखिए ईटीवी भारत की यह ग्राउंड रिपोर्ट.
ग्रामीण क्षेत्रों में भारी कटौती: प्रदेश में कोयला संकट के बीच अघोषित बिजली कटौती की शिकायतें बढ़ रही हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में आए दिन बिजली गुल होने की समस्या सामने आ रही है. भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौनी लोगों को खासा परेशान कर रही है. विद्युत कंपनी में शिकायत करो, तो हर बार तकनीकी खराबी का हवाला दे दिया जाता है. ETV भारत से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि शहरी इलाकों में तो हालात बेहतर हैं. मगर गांवों में इन दिनों लोगों को बार-बार बत्ती गुल होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
बीते कुछ दिनों से बढ़ी समस्या: ग्रामीणों ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं दिनभर तो कहीं एक से दो घंटे बिजली की बार-बार आवाजाही की शिकायतें हैं. इससे भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में बिजली गुल होने की अधिक समस्या नहीं है. मगर गांवों में बीते कुछ दिनों से समस्या बढ़ गई है, लोगों का कहना है कि विद्युत वितरण कंपनी गुपचुप तरीके से अघोषित कटौती कर रही है. शिकायत करो तो कंपनी के अफसर-कर्मचारी तकनीकी खराबी आने की बात कह देते हैं। हालांकि हर दिन तकनीकी खामी आना कैसे संभव है, वह भी तब जबकि संधारण के नाम पर कई मर्तबा घंटों बिजली गुल कर दी जाती है.
दिनभर में घंटों हो रही बिजली कटौती: ETV भारत से बातचीत के दौरान चरगवां के ग्रामीण और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजा जैन ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में कभी-भी बिजली गुल हो जाती है और दिनभर यह सिलसिला जारी रहता है. भीषण गर्मी में यह स्थिति बेहद परेशान करने वाली है. कई मर्तबा कभी एक तो कभी 24 घंटे तक बिजली नहीं आती और बिजली विभाग के कर्मचारी शराब में मस्त रहकर दारू पार्टी करते रहते हैं. जब क्षेत्र में यह हाल हैं, तो समझा जा सकता है कि आदिवासी गांवों में क्या स्थिति होगी.