ETV Bharat / city

नर्मदा की गोद में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे नगरवासी, 3 दिन के अंदर समस्या दूर करने की महिलाओं ने दी चेतावनी

नर्मदा की गोद में बसे जबलपुर में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है.(jabalpur drinking water Crisis) वहीं शासन-प्रशासन से लोगों को किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही है. (water problem in jabalbur madhay pradesh)

water problem jabalpur
पानी की समस्या
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 2:01 PM IST

जबलपुर। गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बूंद-बूंद पानी के लिए अब रहवासियों को संघर्ष करना पड़ रहा है. जबलपुर शहर के कई वार्ड इन दिनों भारी पेयजल संकट से जूझ रहे है. जबलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 72 दद्दा वार्ड के लोगों ने आज नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. वार्ड के लोगों का कहना है कि वह बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी उनकी समस्याओं का अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है.

पानी के लिए भटकती जिंदगी : जिले में मध्यप्रदेश सरकार ने अमृत जल योजना भी चलाई है. 24 घंटे पानी देने के वादे के साथ हर घर में नल लगाए जाने की भी बात कही गई थी. लोगों के मुताबिक नल के नाम पर नगर निगम ने रुपये की वसूली भी की. बड़ी-बड़ी पानी की टंकी का निर्माण भी कराया गया. इसके बाद भी अब तक पानी नहीं उपलब्ध हो सका है. 12 वर्षों से क्षेत्र में पानी की समस्या है. हर तरह की वसूली की जा रही है. लेकिन निगम से कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

जबलपुर में पानी की समस्या का विकराल रूप

पानी की जगह आग उगल रहा है सरकारी बोर, देखिए वीडियो

सूख रहे नल : वार्ड के लोगों का कहना है कि गर्मी में पानी की अत्यधिक आवश्यकता होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा. बोरिंग का जल स्तर नीचे जाने लगा है. कई बोरिंग अभी से जवाब दे रहे हैं. यही कारण है कि एक मोहल्ले के लोग, दूसरे मोहल्ले के बोरिंग में जाकर पानी का जुगाड़ कर रहे हैं. यहां लोगों को पानी के लिए आपस में झगड़ते हुए भी देखा जा रहा है. (jabalpur drinking water Crisis)

drinking water Crisis jabalpur
जबलपुर में पानी की समस्या

Dewas Water Crisis: देवास में गर्मियों की शुरुआत के साथ भीषण पानी की समस्या, हैंडपंप, कुंए सूखे, बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण

महिलाओं ने दी चेतावनी : सुबह-शाम सार्वजनिक नलों में लोगों को पानी के लिए भीड़ जमा होती है. पानी की किल्लत से नगर के लोगों में आपसी मन मुटाव होने लगा है. हालांकि नगर निगम टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति करने का काम कर रहा है. लेकिन 500 रुपये की शुल्क वसूली भी की जा रही है. वार्ड की समस्या को लेकर रहवासियों ने अधिकारियों को 3 दिन का समय दिया है. अगर इन 3 दिनों के अंदर पानी की समस्याएं दूर नहीं होती तो वार्ड की महिलाओं ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है. (Women warnning jabalpur municipal corporation officer )(Water tubewells dry up in jabalpur)

आजादी के 74 साल बाद भी 'एक बूंद' पानी है इनकी प्यास!

जबलपुर। गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बूंद-बूंद पानी के लिए अब रहवासियों को संघर्ष करना पड़ रहा है. जबलपुर शहर के कई वार्ड इन दिनों भारी पेयजल संकट से जूझ रहे है. जबलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 72 दद्दा वार्ड के लोगों ने आज नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. वार्ड के लोगों का कहना है कि वह बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी उनकी समस्याओं का अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है.

पानी के लिए भटकती जिंदगी : जिले में मध्यप्रदेश सरकार ने अमृत जल योजना भी चलाई है. 24 घंटे पानी देने के वादे के साथ हर घर में नल लगाए जाने की भी बात कही गई थी. लोगों के मुताबिक नल के नाम पर नगर निगम ने रुपये की वसूली भी की. बड़ी-बड़ी पानी की टंकी का निर्माण भी कराया गया. इसके बाद भी अब तक पानी नहीं उपलब्ध हो सका है. 12 वर्षों से क्षेत्र में पानी की समस्या है. हर तरह की वसूली की जा रही है. लेकिन निगम से कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

जबलपुर में पानी की समस्या का विकराल रूप

पानी की जगह आग उगल रहा है सरकारी बोर, देखिए वीडियो

सूख रहे नल : वार्ड के लोगों का कहना है कि गर्मी में पानी की अत्यधिक आवश्यकता होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा. बोरिंग का जल स्तर नीचे जाने लगा है. कई बोरिंग अभी से जवाब दे रहे हैं. यही कारण है कि एक मोहल्ले के लोग, दूसरे मोहल्ले के बोरिंग में जाकर पानी का जुगाड़ कर रहे हैं. यहां लोगों को पानी के लिए आपस में झगड़ते हुए भी देखा जा रहा है. (jabalpur drinking water Crisis)

drinking water Crisis jabalpur
जबलपुर में पानी की समस्या

Dewas Water Crisis: देवास में गर्मियों की शुरुआत के साथ भीषण पानी की समस्या, हैंडपंप, कुंए सूखे, बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण

महिलाओं ने दी चेतावनी : सुबह-शाम सार्वजनिक नलों में लोगों को पानी के लिए भीड़ जमा होती है. पानी की किल्लत से नगर के लोगों में आपसी मन मुटाव होने लगा है. हालांकि नगर निगम टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति करने का काम कर रहा है. लेकिन 500 रुपये की शुल्क वसूली भी की जा रही है. वार्ड की समस्या को लेकर रहवासियों ने अधिकारियों को 3 दिन का समय दिया है. अगर इन 3 दिनों के अंदर पानी की समस्याएं दूर नहीं होती तो वार्ड की महिलाओं ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है. (Women warnning jabalpur municipal corporation officer )(Water tubewells dry up in jabalpur)

आजादी के 74 साल बाद भी 'एक बूंद' पानी है इनकी प्यास!

Last Updated : Apr 21, 2022, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.