ETV Bharat / city

जबलपुर से किडनैप युवक का कंकाल मिलने से हड़कंप, अगवा कर मांगी गई थी 15 लाख की फिरौती - जबलपुर में अपहृत युवक का कंकाल मिला

जबलपुर में शांतिनगर गोसलपुर निवासी मलखान सिंह के बेटे राहुल सिंह का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. राहुल का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था और परिजन से फिरौती की मांग कर रहे थे. मृतक के पिता 15 लाख रुपये देने के लिए तैयार थे, फिर भी वह अपने बेटे राहुल की जान नहीं बचा पाये. (Jabalpur kidnapping)

15 lakhs ransom demanded by kidnapper In Jabalpur
जबलपुर में अपहृत युवक का कंकाल मिला
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 5:17 PM IST

जबलपुर। 3 मार्च की शाम घर से अचानक गायब हुए राहुल सिंह का शव बुधवार सुबह गोसलपुर थाने से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगलों के बीच झाड़ियों में मिला. राहुल का शरीर कंकाल में बदल गया था, परिजन ने कपड़ों के आधार पर राहुल की पहचान की. पुलिस ने कंकाल को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. राहुल का शव मिलने से परिवार में गम का माहौल है. (Jabalpur kidnapping)

अपहरणकर्ता ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी
मृतक राहुल सिंह गोसलपुर थाना के शंकरगढ़ में रहता था. बुधवार शाम मृतक के गायब होने के कुछ देर बाद ही उसके पिता मलखान सिंह के पास राहुल के मोबाइल से फोन आया था. फोन करने वाला अपहरणकर्ता था. उसने मृतक राहुल का अपहरण करने की जानकारी देकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़ित पिता बिना देर किए रकम देने के लिए तैयार हो गए, लेकिन अपहरणकर्ता ने बाद में समय और ठिकाना बताने की बात कहकर फोन बंद कर लिया. पीड़ित पिता ने इसकी सूचना गोसलपुर थाना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपहरणकर्ता और मृतक की तलाश में जुट गई थी. (15 lakhs ransom demanded by kidnapper In Jabalpur)

एमपी में हैवानियत: किराने की दुकान से शैंपू लेने गई नाबालिग का अपहरण, दो दिन तक 9वीं की छात्रा से गैंगरेप

अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस ने बनाई कई टीमें
मृतक के गायब होते ही जबलपुर पुलिस अलर्ट हो गई थी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी इस दौरान कई बार मौके पर पहुंचे. इधर मृतक की तलाश करने और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें भी बनी गई थी. कटनी-पन्ना-दमोह सहित आसपास के इलाकों में राहुल की तलाश जारी थी, लेकिन पुलिस मृतक को बचा नहीं पाई. डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई, लेकिन अपहरणकर्ता पुलिस से बचते रहे.

जबलपुर। 3 मार्च की शाम घर से अचानक गायब हुए राहुल सिंह का शव बुधवार सुबह गोसलपुर थाने से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगलों के बीच झाड़ियों में मिला. राहुल का शरीर कंकाल में बदल गया था, परिजन ने कपड़ों के आधार पर राहुल की पहचान की. पुलिस ने कंकाल को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. राहुल का शव मिलने से परिवार में गम का माहौल है. (Jabalpur kidnapping)

अपहरणकर्ता ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी
मृतक राहुल सिंह गोसलपुर थाना के शंकरगढ़ में रहता था. बुधवार शाम मृतक के गायब होने के कुछ देर बाद ही उसके पिता मलखान सिंह के पास राहुल के मोबाइल से फोन आया था. फोन करने वाला अपहरणकर्ता था. उसने मृतक राहुल का अपहरण करने की जानकारी देकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़ित पिता बिना देर किए रकम देने के लिए तैयार हो गए, लेकिन अपहरणकर्ता ने बाद में समय और ठिकाना बताने की बात कहकर फोन बंद कर लिया. पीड़ित पिता ने इसकी सूचना गोसलपुर थाना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपहरणकर्ता और मृतक की तलाश में जुट गई थी. (15 lakhs ransom demanded by kidnapper In Jabalpur)

एमपी में हैवानियत: किराने की दुकान से शैंपू लेने गई नाबालिग का अपहरण, दो दिन तक 9वीं की छात्रा से गैंगरेप

अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस ने बनाई कई टीमें
मृतक के गायब होते ही जबलपुर पुलिस अलर्ट हो गई थी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी इस दौरान कई बार मौके पर पहुंचे. इधर मृतक की तलाश करने और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें भी बनी गई थी. कटनी-पन्ना-दमोह सहित आसपास के इलाकों में राहुल की तलाश जारी थी, लेकिन पुलिस मृतक को बचा नहीं पाई. डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई, लेकिन अपहरणकर्ता पुलिस से बचते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.