ETV Bharat / city

Jabalpur bijali chori विभाग के अधिकारी खुद कर रहें हैं बिजली चोरी, जाने क्या है पूरा मामला

आम जनता के लिए तो बिजली चोरी बहुत बड़ा गुनाह है. जिसके लिए उसे आर्थिक जुर्माने के साथ साथ जेल तक की हवा खानी पड़ती है. दूसरी तरफ अगर यही चोरी खुद उसके विभाग के अधिकारी करते हैं तो उनके लिए न तो कोई सजा है और न ही कोई जुर्माना. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है. (mp jabalpur bijali chori department)

jabalpur officials khud kar rahe bijali chori
जबलपुर विभाग के अधिकारी खुद कर रहें हैं बिजली चोरी
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:59 PM IST

जबलपुर। एक तरफ जनता को बिजली जलाने पर बड़े-बड़े बिल मिलते हैं. साथ ही अगर कोई गरीब बिजली की चोरी कर लेता है तो उसको सालों बिजली विभाग और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं. शायद यही चोरी करने वालों के साथ होना भी चाहिए, लेकिन यह बात खुद बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर लागू नहीं होती. (jabalpur officials khud kar rahe bijali chori)

Jabalpur: स्ट्रीट लाइट से रोशन हो रहे थे बिजली विभाग के अधिकारियों के बंगले, ऑन-द-स्पॉट खुली चोरी की पोल

जाने बिजली चोरी की कहानीः बीते एक हफ्ते पहले बिजली कार्यालय तो छोड़िए खुद विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के यहां चोरी की लाइट जलती पाई गई थी. चोरी की लाइट जलाने पर कांग्रेस के तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. एक बार फिर कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी का मामला उजागर किया है. इस बार कांग्रेस नेता मेडिकल स्थित पावर हाउस पहुंचे जहां उन्होंने चोरी खुलासा किया. उन्होंने दिखाया किस तरह अधिकारी मीटर में छेड़छाड़ कर चोरी की बिजली से अपना कार्यालय रोशन कर रहे है. पावर हाउस कार्यालय में मीटर महज नाम के लिए लगा हुआ है. जबकि बिजली मीटर में सप्लाई से पहले ही तार में जॉइंट लगाकर ऑफिस को रोशन किया गया है. जब पावर हाउस द्वारा बिजली चोरी पकड़ी गई तो जिम्मेदार अधिकारी जवाब दे रहे हैं कि कल शाम को तार जल गया था. जिसकी वजह से उनको ऑफिस का काम चलाने के लिए डायरेक्ट लाइट जलानी पड़ी थी. इसके बाद हालांकि अधिकारी जांच की बात भी कर रहे हैं. संभवत साहब की यह दलील किसी के गले नहीं उतरेगी जो यह बिजली चोरी पकडे़ जाने पर दे रहे हैं. (jabalpur jane bijali chori ki kahani) (mp jabalpur bijali chori department )

जबलपुर। एक तरफ जनता को बिजली जलाने पर बड़े-बड़े बिल मिलते हैं. साथ ही अगर कोई गरीब बिजली की चोरी कर लेता है तो उसको सालों बिजली विभाग और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं. शायद यही चोरी करने वालों के साथ होना भी चाहिए, लेकिन यह बात खुद बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर लागू नहीं होती. (jabalpur officials khud kar rahe bijali chori)

Jabalpur: स्ट्रीट लाइट से रोशन हो रहे थे बिजली विभाग के अधिकारियों के बंगले, ऑन-द-स्पॉट खुली चोरी की पोल

जाने बिजली चोरी की कहानीः बीते एक हफ्ते पहले बिजली कार्यालय तो छोड़िए खुद विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के यहां चोरी की लाइट जलती पाई गई थी. चोरी की लाइट जलाने पर कांग्रेस के तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. एक बार फिर कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी का मामला उजागर किया है. इस बार कांग्रेस नेता मेडिकल स्थित पावर हाउस पहुंचे जहां उन्होंने चोरी खुलासा किया. उन्होंने दिखाया किस तरह अधिकारी मीटर में छेड़छाड़ कर चोरी की बिजली से अपना कार्यालय रोशन कर रहे है. पावर हाउस कार्यालय में मीटर महज नाम के लिए लगा हुआ है. जबकि बिजली मीटर में सप्लाई से पहले ही तार में जॉइंट लगाकर ऑफिस को रोशन किया गया है. जब पावर हाउस द्वारा बिजली चोरी पकड़ी गई तो जिम्मेदार अधिकारी जवाब दे रहे हैं कि कल शाम को तार जल गया था. जिसकी वजह से उनको ऑफिस का काम चलाने के लिए डायरेक्ट लाइट जलानी पड़ी थी. इसके बाद हालांकि अधिकारी जांच की बात भी कर रहे हैं. संभवत साहब की यह दलील किसी के गले नहीं उतरेगी जो यह बिजली चोरी पकडे़ जाने पर दे रहे हैं. (jabalpur jane bijali chori ki kahani) (mp jabalpur bijali chori department )

Last Updated : Sep 24, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.