ETV Bharat / city

Bargi Dam Gates Opened बरगी डैम के 13 गेट खुले, मनमोहक नजारे को देखने पहुंच रहे सैलानी, देखें वीडियो

रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन ने जलस्तर बढ़ने के बाद बरगी बांध के 13 गेट खोल दिये. प्रशासन ने निचले सभी घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. इधर गेट खुलने के बाद बरगी डैम में महमोहक नजारे को देखने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं. Bargi Dam Gates Opened, Tourist reaching to see Bargi Dam

Bargi Dam Gates Opened
बरगी डैम के 13 गेट खुले
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 12:33 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर मंडला सहित आस-पास के जिलों में हो रही लगातार बारिश से बरगी बांध का जलस्तर बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन (Rani Avanti Bai Lodhi Sagar Project) ने बरगी बांध के 13 गेट खोल दिये. गेट खुलने की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो सैलानियों का तांता लग गया. दूर दूर से बरगी डैम के उस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोग आ रहे हैं. सैलानियों का कहना है कि ''पहले ऐसा नजारा कभी नहीं देखा. जबलपुर में भी ऐसी जगह होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है''. Bargi Dam 13 gates opened

बरगी डैम के 13 गेट खुले

निचले सभी घाटों पर अलर्ट: वहीं परियोजना प्रशासन का कहना है कि ''निचले सभी घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि गेट खुलने के बाद करीब 20 से 25 फीट पानी ऊपर आ जाएगा. जिस कारण एहतियात बरते हुए निचले क्षेत्र में रहने वालों, नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र एवं जलभराव वाले इलाकों से सुरक्षित और पर्याप्त दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है. डैम से पानी छोड़े जाने पर निचले घाटों ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट, सहित नरसिंगपुर होशंगाबाद में नर्मदा के पानी का जलस्तर 20 से 25 फीट बढ़ जाएगा. जिससे सभी प्रमुख घाट डूब जाएंगे''.

Bargi Dam Gates Opened
जलस्तर बढ़ने के बाद खोले गए 13 गेट
Tourist reaching to see Bargi Dam
मनमोहक नजारे को देखने पहुंच रहे सैलानी

गांधीसागर बांध के 8 गेट खोले गए, 1 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा, कोटा तक अलर्ट

चार दिनों में 125 मिलीमीटर वर्षा दर्ज: रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बायां मैसनरी बांध संभाग के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि ''बरगी जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र में विगत चार दिनों में 125 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. बारिश के चलते 15 अगस्त की सुबह 8 बजे तक बांध का जलस्तर 420.90 मीटर तक पहुंच गया था. इस समय बांध में लगभग 3 हजार 700 घन मीटर प्रति सेकंड पानी की आवक दर्ज की जा रही थी'.
(Madhya Pradesh Heavy Rain) (Bargi Dam 13 gates opened) (Administration issued Alert) (Tourist reaching to see Bargi Dam) (Rani Avanti Bai Lodhi Sagar Project)

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर मंडला सहित आस-पास के जिलों में हो रही लगातार बारिश से बरगी बांध का जलस्तर बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन (Rani Avanti Bai Lodhi Sagar Project) ने बरगी बांध के 13 गेट खोल दिये. गेट खुलने की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो सैलानियों का तांता लग गया. दूर दूर से बरगी डैम के उस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोग आ रहे हैं. सैलानियों का कहना है कि ''पहले ऐसा नजारा कभी नहीं देखा. जबलपुर में भी ऐसी जगह होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है''. Bargi Dam 13 gates opened

बरगी डैम के 13 गेट खुले

निचले सभी घाटों पर अलर्ट: वहीं परियोजना प्रशासन का कहना है कि ''निचले सभी घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि गेट खुलने के बाद करीब 20 से 25 फीट पानी ऊपर आ जाएगा. जिस कारण एहतियात बरते हुए निचले क्षेत्र में रहने वालों, नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र एवं जलभराव वाले इलाकों से सुरक्षित और पर्याप्त दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है. डैम से पानी छोड़े जाने पर निचले घाटों ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट, सहित नरसिंगपुर होशंगाबाद में नर्मदा के पानी का जलस्तर 20 से 25 फीट बढ़ जाएगा. जिससे सभी प्रमुख घाट डूब जाएंगे''.

Bargi Dam Gates Opened
जलस्तर बढ़ने के बाद खोले गए 13 गेट
Tourist reaching to see Bargi Dam
मनमोहक नजारे को देखने पहुंच रहे सैलानी

गांधीसागर बांध के 8 गेट खोले गए, 1 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा, कोटा तक अलर्ट

चार दिनों में 125 मिलीमीटर वर्षा दर्ज: रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बायां मैसनरी बांध संभाग के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि ''बरगी जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र में विगत चार दिनों में 125 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. बारिश के चलते 15 अगस्त की सुबह 8 बजे तक बांध का जलस्तर 420.90 मीटर तक पहुंच गया था. इस समय बांध में लगभग 3 हजार 700 घन मीटर प्रति सेकंड पानी की आवक दर्ज की जा रही थी'.
(Madhya Pradesh Heavy Rain) (Bargi Dam 13 gates opened) (Administration issued Alert) (Tourist reaching to see Bargi Dam) (Rani Avanti Bai Lodhi Sagar Project)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.