Jabalpur Breaking News:
- आयकर विभाग ने आज सुबह कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर मारा छापा
- आयकर विभाग की टीम ने जबलपुर सहित नरसिंहपुर, कटनी, अनुपपुर, तेंदूखेड़ा में एक साथ मारा छापा
- जबलपुर के हवाबाग में भी संजय शर्मा का बंगला है, जहां आयकर विभाग की टीम है मौजूद
- संजय शर्मा का शराब और रेत का है बड़ा कारोबार
- सूत्रों के मुताबिक कर चोरी को लेकर की जा रही कार्रवाई
- दफ्तर एवं गोडाऊन को सील कर दस्तावेज किए जप्त
- 5 से 6 गाड़ियों में पहुंचे हैं आयकर विभाग के कर्मचारी