जबलपुर। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने निवेशकों को लुभाने के लिए इंदौर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था. मैग्नीफिसेंट एमपी प्रदेश के लिए तो उपलब्धि भरा रहा, लेकिन संस्कारधानी जबलपुर में किसी भी निवेशक ने निवेश करने में रुचि नहीं दिखाई.
जिसके चलते अब जल्द ही जबलपुर संभाग के स्तर पर इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन कराया जाएगा. यह इन्वेस्टर्स मीट देशभर के निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा. इंदौर में हुई इन्वेस्टर्स मीट में करीब 130 उद्योगपति गोल्ड कैटेगरी और 700 उद्योगपति ग्रीन कैटेगरी के थे, लेकिन जबलपुर जिले में एक भी उद्योगपति ने उद्योग लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जबकि जबलपुर संभाग निवेशकों का इंतजार कर रहा था.
कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि ये शहर बहुत ही विकसित है. यहां पर ट्रेन की सुविधा के साथ-साथ एयर कनेक्टिविटी और पर्याप्त मात्रा में जमीनें भी हैं, जो निवेशकों के लिए बहुत ही उपयुक्त होगा. यही वजह है कि अब जबलपुर को डेवलप करने के लिए जिला प्रशासन संभाग स्तर की इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन करने जा रहा है.