जबलपुर। लॉकडाउन में बिजली का उपयोग किसने ज्यादा किया और कौन कितना बिजली का बिल अदा करेगा जैसे मामूली विवाद में जबलपुर में खूनी संघर्ष हो गया है. आनंद नगर में मंगलवार की शाम एक ही किराएदार ने अपने पड़ोसी किराएदार घर में दो महिलाओं और एक बच्चे पर हमला कर दिया. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि जबलपुर की आनंद कॉलोनी के एक मकान में दो किराएदार रहते थे. एक परिवार ऊपरवाले ब्लॉक में रहता था. जबकि नीचे के ब्लॉक में दूसरा परिवार रहता था. दोनों परिवारों के बीच बिजली का बिल जमा करने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया है कि नीचे के ब्लॉक में रहने वाले प्रति पटेल और अंजू पटेल ने ऊपर वाले ब्लॉक में रहने वाले किराएदार के परिवार के लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में दो महिलाएं गंभीर रुपए से घायल हो गई हैं. एक सात साल का बच्चा भी घायल हुआ है, जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
वारदात की जानाकरी मिलने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल महिलाएं और बच्चे के लिए इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों महिलाओं की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में प्रति पटेल और अंजू पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.