ETV Bharat / city

मुआवजे की मांग को लेकर किसान का जबलपुर में अनोखा प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - jabalpur farmers strike

जबलपुर में एक किसान ने फसल के मुआवजे की मांग को लेकर कुछ अलग ही अंदाज में प्रदर्शन किया. किसान अपनी खराब फसल को जमीन पर बिछा कर लेट गया. वहीं मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. (jabalpur farmers demand crop compensation)

Farmer protest in Jabalpur
जबलपुर में किसान का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 4:14 PM IST

जबलपुर। शहपुरा तहसील कार्यालय से एक किसान द्वारा अनोखा प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है. किसान की अरहर की फसल में पाला लगने से फसल खराब हो गई, जिसको लेकर मुआवजे की मांग करते हुए खराब फसल को जमीन पर बिछाकर उस पर लेट गया. (Jabalpur farmer on strike)

जबलपुर में किसान का प्रदर्शन

शिकायत पर अब तक नहीं हुई सुनवाई

किसान जंग बहादुर सिंह ने बताया कि, अरहर की फसल बीते दिनों ज्यादा ठंड पड़ने के कारण पाला लगने से खराब हो गई. अपनी खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर एक दिन पहले ही उन्होंने तहसील कार्यालय में लिखित ज्ञापन दिया था. जल्द से जल्द सर्वे कर फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की थी. किसान की अब तक सुनवाई नहीं हुई, जिसकी वजह से वो प्रदर्शन करने को मजबूर हो गया.

किसान का कहना है कि एक पखवाड़े से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा अब तक फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे का काम पूरा नहीं किया गया है. दूसरी तरफ उसके साथी किसानों का कहना है कि, अगली फसल के लिए उन्हें फिर से लागत लगानी पड़ेगी, जिससे उन पर दोहरी मार पड़ रही है.

MP Corona Update: इंदौर में मिले आधे से अधिक मरीज, सागर में 3 गुना बढ़ा संक्रमण, मंत्री अफसर सब संक्रमित

SDM ने किसान को दिया आश्वासन

अधिकारियों का कहना है कि सर्वे का काम लगातार जारी है, जिसमें समय लगता है. सर्वे जैसे ही पूरा होगा किसानों का जो भी नुकसान हुआ है, उसका आंकलन कर भुगतान करवाया जाएगा. इस आश्वासन के बाद किसान ने धरना खत्म दिया, लेकिन साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर जल्द उन्हें मुआवजा नहीं मिलता है तो आने वाले दिनों में सैकड़ों किसान मिलकर तहसील कार्यालय के सामने इसी प्रकार का धरना प्रदर्शन करेंगे.

जबलपुर। शहपुरा तहसील कार्यालय से एक किसान द्वारा अनोखा प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है. किसान की अरहर की फसल में पाला लगने से फसल खराब हो गई, जिसको लेकर मुआवजे की मांग करते हुए खराब फसल को जमीन पर बिछाकर उस पर लेट गया. (Jabalpur farmer on strike)

जबलपुर में किसान का प्रदर्शन

शिकायत पर अब तक नहीं हुई सुनवाई

किसान जंग बहादुर सिंह ने बताया कि, अरहर की फसल बीते दिनों ज्यादा ठंड पड़ने के कारण पाला लगने से खराब हो गई. अपनी खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर एक दिन पहले ही उन्होंने तहसील कार्यालय में लिखित ज्ञापन दिया था. जल्द से जल्द सर्वे कर फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की थी. किसान की अब तक सुनवाई नहीं हुई, जिसकी वजह से वो प्रदर्शन करने को मजबूर हो गया.

किसान का कहना है कि एक पखवाड़े से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा अब तक फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे का काम पूरा नहीं किया गया है. दूसरी तरफ उसके साथी किसानों का कहना है कि, अगली फसल के लिए उन्हें फिर से लागत लगानी पड़ेगी, जिससे उन पर दोहरी मार पड़ रही है.

MP Corona Update: इंदौर में मिले आधे से अधिक मरीज, सागर में 3 गुना बढ़ा संक्रमण, मंत्री अफसर सब संक्रमित

SDM ने किसान को दिया आश्वासन

अधिकारियों का कहना है कि सर्वे का काम लगातार जारी है, जिसमें समय लगता है. सर्वे जैसे ही पूरा होगा किसानों का जो भी नुकसान हुआ है, उसका आंकलन कर भुगतान करवाया जाएगा. इस आश्वासन के बाद किसान ने धरना खत्म दिया, लेकिन साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर जल्द उन्हें मुआवजा नहीं मिलता है तो आने वाले दिनों में सैकड़ों किसान मिलकर तहसील कार्यालय के सामने इसी प्रकार का धरना प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.