ETV Bharat / city

आयल फैक्ट्री पर छापा: असली के नाम पर बेच रहे थे नकली माल, 3 गिरफ्तार - जबलपुर में नकली ऑयल फैक्ट्री पर छापा

जबलपुर में पुलिस ने नकली आयल फैक्ट्री पर छापा मारा है. यहां ब्राण्डेड कंपनी के नाम पर मिलावटी घटिया तेल की पैकिंग हो रही थी. पुलिस ने तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.

fake oil factory
असली के नाम पर नकली
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:01 PM IST

जबलपुर। तिलवाराघाट थाना पुलिस ने क्रेशर बस्ती स्थित पंजाब बैंक कॉलोनी पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली ऑयल बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने ऑयल पैकिंग में उपयोग होने वाला कच्चा माल भी जब्त किया है. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लंबे समय से चल रहा था नकली ऑयल का गोरखधंधा

जानकारी के मुताबिक पंजाब बैंक कॉलोनी में रहने वाले दीपक चौधरी, उसका भाई सोनू चौधरी और दीपक नैयर ने पंजाब बैंक कॉलोनी में नकली ऑयल की फैक्ट्री खोल रखी थी. इस फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के नकली ऑयल के साथ-साथ गिफ्ट कूपन देने की भी व्यवस्था की गई थी. बताया यह भी जा रहा है कि नकली ऑयल बनाने का यह कारोबार कई महीनों से चल रहा था.

करीब 15 लाख का माल हुआ मौके से बरामद

सीएसपी प्रियंका शुक्ला और प्रशिक्षु डीएसपी राहुल सैयाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब छापा मारा तो मौके से 4 ड्रम में 4000 लीटर ऑयल मिला. इसकी कीमत बाजार में 8 लाख रु बताई जा रही है. इसके अलावा 7 लाख रुपए का ऑयल पैकिंग में उपयोग होने वाला कच्चा माल और अन्य समान भी मिला है. नकली ऑयल फैक्ट्री से ब्रांडेड कंपनी के स्टिकर और हॉलमार्क भी मिले हैं .

Rape का आरोपी विधायक पुत्र करण 1 दिन की पुलिस रिमांड पर, मक्सी से दबोचा था पुलिस ने

आरोपियों के दो और भी हैं गोदाम

पुलिस को जानकारी लगी है कि क्रेशर बस्ती के अलावा आरोपियों की दो और गोदाम भी हैं. इसमें से एक शास्त्री नगर और दूसरा कूड़न में है. यहां पर भी नकली ऑयल के कच्चे माल का स्टॉक किया जाता था. जहां से क्रेशर बस्ती पंजाब कॉलोनी में माल को लाकर नामी ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर लगाकर उसे 900 ml डिब्बे से लेकर 26 लीटर तक के बकेट में सप्लाई किया जाता था.

जबलपुर। तिलवाराघाट थाना पुलिस ने क्रेशर बस्ती स्थित पंजाब बैंक कॉलोनी पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली ऑयल बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने ऑयल पैकिंग में उपयोग होने वाला कच्चा माल भी जब्त किया है. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लंबे समय से चल रहा था नकली ऑयल का गोरखधंधा

जानकारी के मुताबिक पंजाब बैंक कॉलोनी में रहने वाले दीपक चौधरी, उसका भाई सोनू चौधरी और दीपक नैयर ने पंजाब बैंक कॉलोनी में नकली ऑयल की फैक्ट्री खोल रखी थी. इस फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के नकली ऑयल के साथ-साथ गिफ्ट कूपन देने की भी व्यवस्था की गई थी. बताया यह भी जा रहा है कि नकली ऑयल बनाने का यह कारोबार कई महीनों से चल रहा था.

करीब 15 लाख का माल हुआ मौके से बरामद

सीएसपी प्रियंका शुक्ला और प्रशिक्षु डीएसपी राहुल सैयाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब छापा मारा तो मौके से 4 ड्रम में 4000 लीटर ऑयल मिला. इसकी कीमत बाजार में 8 लाख रु बताई जा रही है. इसके अलावा 7 लाख रुपए का ऑयल पैकिंग में उपयोग होने वाला कच्चा माल और अन्य समान भी मिला है. नकली ऑयल फैक्ट्री से ब्रांडेड कंपनी के स्टिकर और हॉलमार्क भी मिले हैं .

Rape का आरोपी विधायक पुत्र करण 1 दिन की पुलिस रिमांड पर, मक्सी से दबोचा था पुलिस ने

आरोपियों के दो और भी हैं गोदाम

पुलिस को जानकारी लगी है कि क्रेशर बस्ती के अलावा आरोपियों की दो और गोदाम भी हैं. इसमें से एक शास्त्री नगर और दूसरा कूड़न में है. यहां पर भी नकली ऑयल के कच्चे माल का स्टॉक किया जाता था. जहां से क्रेशर बस्ती पंजाब कॉलोनी में माल को लाकर नामी ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर लगाकर उसे 900 ml डिब्बे से लेकर 26 लीटर तक के बकेट में सप्लाई किया जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.