जबलपुर। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में हुई क्रॉस वोटिंग के मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. जबलपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने क्रॉस वोटिंग के मामले पर कहा कि यह जांच का विषय है और इस मुद्दे पर वो विधायक दल के नेता गोविंद सिंह से चर्चा करेंगे.
GST का दायरा बढ़ाए जाने पर केंद्र सरकार पर बरसे दिग्विजय सिंह: दिग्विजय सिंह ने जीएसटी का दायरा बढ़ाए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि- "सरकार खाद्य पदार्थों पर जीएसटी (GST) बढ़ा रही है, लेकिन शराब और मांस पर जीएसटी नही लगा रही है". दिग्विजय सिंह ने कहा कि- " जल्द ही देश में हवा पानी पर भी जीएसटी लगने लगेगी ". साथ ही बीजेपी द्वारा जन कल्याण की योजनाओं को बंद करने के फैसले पर दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि- " बीजेपी अब तक ऐसे ही घोषणाओं से तो सरकार बनाती आ रही है और अब उन्हीं योजनाओं को बंद करने की बात कर रही है."
जीएसटी की नई दरों से बढ़ी परेशानी, बैंक चेक पर 18 फीसदी का जीएसटी
पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम में जबलपुर आये थे दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा कि यही बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा है कि कहना कुछ और करना कुछ. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा द्वारा लिखित एक पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम के सिलसिले में जबलपुर पहुंचे थे (Digvijay Singh Questioned government on levying GST on food items )(GST tax on liquor and Meat)