जबलपुर। मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. उन्होंने जबलपुर जोन में अपराधों की समीक्षा के लिए रेंज में पदस्थ सभी एसपी, आईजी, डीआईजी की समीक्षा बैठक भी ली. डीजीपी ने प्रदेश में अपराधों की स्थिति पर संतोष जताया. उनका कहना है कि प्रदेश में अपराध में गिरावट आई है. विधानसभा चुनाव में पुलिस प्रशासन ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है.
डीजीपी वीके सिंह का मानना है
⦁ पहले की स्थिति में अब महिला अपराधों और फायरिंग के मामलों में कमी आई है.
⦁ छोटी बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों में कमी लाने के लि पुलिस खास मुहिम चला रही है.
⦁ कुछ युवाओं द्वारा ट्रैफिक के नियम न मानने और अनुशासन की कमी के चलते होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता जताई है.
⦁ कई अपराधों की प्लानिंग जेल में होती है, इसलिए जेल से छूटने वाले अपराधियों पर नजर रखने की जरूरत है.
⦁ प्रदेश में नक्सल समस्या बढ़ने के आसार हैं, जिसके लिए छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र राज्य के साथ बैठकर काम किया जा रहा है.
⦁ मर्डर की संख्या से 7 गुना ज्यादा संख्या एक्सीडेंट से मरने वालों की है.