ETV Bharat / city

MP में मंगलवार को नर्मदा जयंती पर 11 जिलों में होंगे कई सांस्कृतिक आयोजन - Narmada Jayanti Mahotsav 2022 mp

मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी की जयंती पर निर्झरणी महोत्सव में नर्मदा नदी के तट पर बसे प्रदेश के 11 जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार आठ फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रम और जनजातीय और लोक नृत्य का आयोजन रखा गया है.

Madhya Pradesh Narmada Jayanti Nirjharani Festival Program 2022
मध्य प्रदेश नर्मदा जयंती निर्झरणी महोत्सव कार्यक्रम 2022
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:29 PM IST

भोपाल। नर्मदा नदी की जयंती पर मंगलवार आठ फरवरी को निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर नर्मदा नदी के तट पर बसे 11 जिलों में विविध आयोजन होंगे. संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि 'आजादी के अमृत महोत्सव' में नर्मदा जयंती, आठ फरवरी को शाम साढ़े छह बजे से अमरकंटक, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, होशंगाबाद, नेमावर (देवास), बरमान घाट (नरसिंहपुर), ओंकारेश्वर (खंडवा), मंडलेश्वर (खरगोन), डही (धार) और बड़वानी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

भव्य आयोजन की तैयारी

शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इन सभी स्थानों पर जनजातीय और लोक नृत्य, लीला नाट्य गायन, वादन की सांगीतिक प्रस्तुतियों के साथ ही नर्मदा की कथाओं पर आधारित जनजातीय चित्रों की प्रदर्शनी, रामायण में वर्णित वनवासी चरित्रों पर केंद्रित एकाग्र चित्र प्रदर्शनी और फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा आरती, प्रभातफेरी आदि गतिविधियां की जायेंगी. विशेष रूप से मां नर्मदा पर केंद्रित जीवन रेखा और राग ऑफ रिवर नर्मदा फिल्म प्रदर्शित की जाएगी. नर्मदा नदी के जिन 11 स्थानों पर यह रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम होने वाले हैं, इनमें देश के ख्यातिनाम कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. आयोजनों के सफल बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं.

भोपाल। नर्मदा नदी की जयंती पर मंगलवार आठ फरवरी को निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर नर्मदा नदी के तट पर बसे 11 जिलों में विविध आयोजन होंगे. संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि 'आजादी के अमृत महोत्सव' में नर्मदा जयंती, आठ फरवरी को शाम साढ़े छह बजे से अमरकंटक, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, होशंगाबाद, नेमावर (देवास), बरमान घाट (नरसिंहपुर), ओंकारेश्वर (खंडवा), मंडलेश्वर (खरगोन), डही (धार) और बड़वानी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

भव्य आयोजन की तैयारी

शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इन सभी स्थानों पर जनजातीय और लोक नृत्य, लीला नाट्य गायन, वादन की सांगीतिक प्रस्तुतियों के साथ ही नर्मदा की कथाओं पर आधारित जनजातीय चित्रों की प्रदर्शनी, रामायण में वर्णित वनवासी चरित्रों पर केंद्रित एकाग्र चित्र प्रदर्शनी और फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा आरती, प्रभातफेरी आदि गतिविधियां की जायेंगी. विशेष रूप से मां नर्मदा पर केंद्रित जीवन रेखा और राग ऑफ रिवर नर्मदा फिल्म प्रदर्शित की जाएगी. नर्मदा नदी के जिन 11 स्थानों पर यह रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम होने वाले हैं, इनमें देश के ख्यातिनाम कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. आयोजनों के सफल बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं.

Narmada Jayanti Mahotsav 2022: अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा होशंगाबाद, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.