जबलपुर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के मामले में सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ भ्रम फैला रहे हैं नागरिकता देना या ना देना केंद्र का विषय होता है. इसलिए इस तरह के कानून को राज्य सरकार लागू करने से मना नहीं कर सकता. सीएए पर मध्य प्रदेश में हुई हिंसा के लिए सीएम कमलनाथ जिम्मेदार हैं.
राकेश सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं होगा. जबकि वो ऐसा नहीं कर सकते. मुस्लिम समाज के लोगों को कांग्रेस बरगला रही है. जानबूझकर राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है ताकि हिंदू और मुस्लिम समाज में दीवार खड़ी हो जाए. जिसका फायदा कांग्रेस उठा सके.
जबलपुर में षणयंत्र के तहत हुई हिंसा
राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर में हुई हिंसा कांग्रेस का षड्यंत्र था. एनआरसी के मुद्दे पर राकेश सिंह का कहना है कि इस मुद्दे पर अब तक संसद में कोई चर्चा नहीं हुई है. जब चर्चा ही नहीं हुई है तो इस पर विरोध का सवाल ही खड़ा नहीं होता. राजनीति कौन कर रहा है ये तो समझ में नहीं आ रहा लेकिन माहौल तनावपूर्ण है लोगों में मनमुटाव हो गया है. झारखंड में बीजेपी को मिली हार पर उन्होंने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे.