जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र के रानीताल चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लड़की चलते हुए ऑटो से कूदकर सड़क पर गिर गई. लड़की जोर-जोर से खुद को बचाने के लिए गुहार लगा रही थी. उसने ऑटो चालक पर जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाया. लोगों ने जब यह नजारा देखा तो तत्काल लड़की को अपनी सुरक्षा में लिया और ऑटो चालक की धुनाई कर दी.
ऑटो चालक ने गाली गलौज कर चुप रहने के लिए धमकाया: युवती ने बताया कि वह यादव कॉलोनी जाने के लिए ऑटो में बैठी थी. लेकिन ऑटो चालक उसे यादव कॉलोनी ले जाने की बजाय दूसरी दिशा में ले जाने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो ऑटो चालक उससे गाली गलौज करते हुए चुपचाप रहने के लिए धमकाने लगा. लोगों ने डायल हंड्रेड को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेते हुए लार्डगंज थाना पुलिस को सूचना दी.
पुलिस बोली, युवती ने घबराहट में लगाए अपहरण के आरोप: मौके पर पहुंची लार्डगंज थाना पुलिस कुछ देर तो मदन महल और लॉर्डगंज थाना सीमा की उलझन में फंसी रही. फिर डायल 100 को ही पीड़ित युवती को थाने पहुंचाने के निर्देश दिए. थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने इस मामले को अपने ही अंदाज में दर्ज किया. थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव का कहना है ऑटो चालक नशे में धुत था और तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा था, जिससे युवती घबरा गई और अपहरण के आरोप लगा दिया. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का भी मानना है कि आटो चालक गलत नियत से युवती को अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था. (Auto driver tried to kidnap girl)