जबलपुर। मंत्री आरिफ अकील ने भोपाल गैस पीड़ितों पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि गैस पीड़ितों के नाम से विदेशी चंदा लाने वाली संस्थाओं ने उनके लिए एक रत्ती का भी काम नहीं किया है. अकील ने कहा कि गैस पीड़ितों के पुनर्वास के लिए भी पर्याप्त काम नहीं किया गया है.
आरिफ अकील ने कहा कि गैस पीड़ितों के पुनर्वास के लिए सरकार ने नई जगह देख ली है, जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक गैस पीड़ित हूं, इसलिए भोपाल के गैस पीड़ितों का दर्द मुझसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. प्रदेश की कांग्रेस सरकार जल्द ही इनके हालातों में बदलाव का काम शुरू कर रही है. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही महाआयुष्मान योजना पर मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि एक बार योजना आ जाने दीजिए, उसके बाद इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
दरअसल कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाई हैं, जिनमें आरोप लगाया गया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गैस पीड़ितों के पुनर्वास के लिए पर्याप्त काम नहीं कर रही है. इस पर आरिफ अकील ने कहा यह लोग केवल हल्ला मचाते हैं. आरिफ अकील जबलपुर में वक्फ बोर्ड की बैठक में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध कब्जा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.