जबलपुर। जबलपुर में भी अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन की तैयारी हो रही थी, कुछ युवाओं ने मिलकर व्हाट्सएप में एक ग्रुप बनाया और प्लान तैयार कर रहे थे कि कैसे आंदोलन किया जाए. युवा अपना आंदोलन कर पाते इसी दौरान पुलिस ने उनकी तैयारी पर विराम लगाते हुए युवाओं को हिरासत में लेकर थाने में नजरबंद कर दिया.(Agnipath Scheme)
ज्ञापन सौंपाने आए युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार: जबलपुर की अधारताल थाना पुलिस ने तकरीबन 20 से अधिक युवाओं को 10 घंटे से अधिक समय तक थाने में बैठाकर रखा, हिरासत में लिए गए सभी युवा कॉलेज में पढ़ने वाले हैं और सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे थे. एक युवा अभिषेक कुमार में बताया कि "केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का हम विरोध कर रहे थे, इसी के लिए शांतिपूर्ण ढंग से एक ज्ञापन सौंपाना चाह रहे थे, पर पुलिस ने हमारी बात न सुनते हुए हमें कई घंटों के लिए थाने में नजरबंद कर दिया. हम सभी युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं, इसके लिए एकत्रित होकर शांतिपूर्ण ढंग से बात भी करना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने हम सभी साथियों को ऐसे गिरफ्तार कर लिया जैसे कि हम अपराधी हों. "
छात्रों ने की ये मांगें: छात्रों ने मांग की है कि सरकार अपनी इस अग्निपथ योजना को वापस ले, नहीं तो सभी युवा मिलकर जिले से राष्ट्रीय स्तर तक आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. एक अन्य युवा अगम सिंह का कहना है कि "हमारी सिर्फ चार मांग है जिसमें कि 2020-21 में जो भर्तियां निकली निकाली, उनकी भर्ती परीक्षा करवाई जाए, एयर फोर्स का जो रिजल्ट अभी तक नहीं आया है उसे जारी किया जाए, इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को जो पत्र लिखा गया है उस पर विचार कर आयु की छूट दी जाए."