जबलपुर। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने डेंटल कॉलेज में फर्जी तरीके से प्रवेश लेने वाले 24 छात्रों का प्रवेश निरस्त कर दिया है. एडमिशन एंड फीस रेगुलेटरी कमेटी द्वारा की गई जांच के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है.
दरअसल, मध्यप्रदेश के करीब 6 डेंटल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों पर आरोप लगा था कि उन्होंने नीट की परीक्षा दिए बिना ही मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लिया है. इस मामले में करीब 83 छात्रों पर आरोप लगाया गया था. इसके बाद मेडिकल छात्रों का प्रवेश कर दिया. छात्रों ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की शरण ली जहां से हाईकोर्ट ने छात्रों को राहत तो नहीं दी लेकिन इन छात्रों को एडमिशन एंड फीस रेगुलेटरी कमेटी के पास जाकर आवेदन करने की बात कही.
आवेदन देने के साथ ही जब तक मामले का निराकरण नहीं हो जाता तब तक कॉलेजों में पढ़ाई जारी रखने का भी आदेश दिया. करीब 3 साल से चल रही जांच में कमेटी ने 24 छात्रों का प्रवेश फर्जी पाया है. कमेटी ने पाया कि इन छात्रों ने नीट की परीक्षा नहीं दी है और बिना प्रवेश परीक्षा के इन्हें एडमिशन दे दिया गया है. मामले का खुलासा होते ही मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी में सभी 24 छात्रों का प्रवेश निरस्त कर दिया गया है.