ETV Bharat / city

Eid 2022 जबलपुर में टूटा 20 साल का रिकॉर्ड, मस्जिद के भीतर हुई नमाज मौलवी ने कहा- धर्म यह भी कहता है दूसरों को परेशानी न हो

जबलपुर में ईद पर होने वाली नमाज ईदगाह के अंदर पढ़ी गई. कौम और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए 20 साल की परंपरा को इस बार पुलिस की पहल पर मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाज के बुद्धिजीवियों ने बदल दिया. (Eid celebration in Jabalpur)

Eid 2022
जबलपुर में ईद की धूम
author img

By

Published : May 3, 2022, 6:13 PM IST

जबलपुर। ईद के दिन बड़ी ओमती की जामा मस्जिद के सामने रोड पर नमाज अता होती थी, लेकिन 20 साल पुरानी इस परंपरा को इस बार पुलिस, मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाज के बुद्धिजीवियों की पहल पर बदल दिया गया. मस्जिद में ईद की नमाज दो शिफ्ट में और भीतर ही पढ़ने का फैसला लिया गया. ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि इस पर मुस्लिम समुदाय की ओर से सकारात्मक सहयोग मिला. ईदगाह की नमाज के दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने मुफ्ती-ए-आजम से मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद भी दी. (Eid celebration in Jabalpur)

मस्जिद के भीतर हुई नमाज

शांति पूर्वक हुई नमाज: ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल के मुताबिक रोड पर होने वाली नमाज से यातायात बाधित होने की बात को मुस्लिम धर्म गुरुओं और मौलानाओं ने संजीदगी से लिया. समाज की ओर से कहा गया कि हमारा धर्म भी हमें यही कहता है कि इस तरह इबादत करो जिससे दूसरों को परेशानी ना हो. बैठक में पुलिस प्रशासन और जामा मस्जिद की कमेटी ने निर्णय लिया था कि, इस वर्ष नमाज मस्जिद के अंदर ही अता की जाएगी. संख्या ज्यादा होने पर दो पारियों में नमाज पढ़ी जाएगी. कमेटी को जिला प्रशासन का यह प्रस्ताव पंसद आया. जिसके बाद आज दो पारी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद के अंदर नमाज अता की. (Jabalpur 20 years of tradition changed )

jabalpur eid mubarakbad
ईद की मुबारकबाद
इंदौर में ईद की धूम, ईदगाह पहुंचे दिग्विजय सिंह ने सिर पर सफेद गमछा बांधकर सभी मुस्लिम भाइयों को दी बधाई

बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी: बड़ी ओमती स्थित जामा मस्जिद के मौलवी हाफिज मोहम्मद अशफाक कादरी के मुताबिक कोरोना काल के समय हर छोटी बड़ी मस्जिद में नमाज अता की जाती थी. अब कोरोना खत्म हो गया है तो पुनः जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजियों ने नमाज अता की है. जामा मस्जिद के हाफिज ने बताया कि जिला प्रशासन का निवेदन था कि, इस वर्ष सड़क पर नमाज अता ना की जाए इस कारण दो पारियों में मस्जिद के भीतर ही नमाज अता की गई है. (Eid 2022)

jabalpur eid mubarakbad
20 साल का टूटा रिकॉर्ड मस्जिद के भीतर हुई नमाज

भोपाल में ईद-उल-फितर का जश्न: ईदगाह पर सवा लाख नमाजियों ने पढ़ी नमाज

खुशी का माहौल: रानीताल ईदगाह में मुस्लिमानों ने नमाज अता की. मध्य प्रदेश के मुफ्ती ए आजम मौलाना हजरत मोहम्मद हामिद सिद्धकी ने यहां ईद की नमाज अता करवाई . इस दौरान उन्होंने देश-प्रदेश में अमन चैन और शांति के लिए अल्लाह से दुआ की. मुफ्ती-ए-आजम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद इतनी बड़ी संख्या में ईदगाह लोग पहुंचे हैं. खुशी की बात है कि शांतिपूर्ण ढंग से यह त्योहार मनाया गया है.

राजस्थान: जोधपुर में झंडा लगाने को लेकर भिड़े दो गुट, पत्थरबाजी और आगजनी...धरने पर बैठे केंद्रीय मंत्री शेखावत

पूर्व मंत्री ने दी मुबारकबाद : ईदगाह की नमाज के दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी,एस.पी सिद्धार्थ बहुगुणा भी पहुंचे और मुफ्ती ए आजम से मुलाकात कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा हमारी सभ्यता कौमी एकता की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है. यह हमारी गंगा जमुना तहजीब और एकता का पर्व है. उज्जैन के इंदिरा नगर स्थित ईदगाह पर नमाज़ अदा की गई. यहां बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

जबलपुर। ईद के दिन बड़ी ओमती की जामा मस्जिद के सामने रोड पर नमाज अता होती थी, लेकिन 20 साल पुरानी इस परंपरा को इस बार पुलिस, मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाज के बुद्धिजीवियों की पहल पर बदल दिया गया. मस्जिद में ईद की नमाज दो शिफ्ट में और भीतर ही पढ़ने का फैसला लिया गया. ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि इस पर मुस्लिम समुदाय की ओर से सकारात्मक सहयोग मिला. ईदगाह की नमाज के दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने मुफ्ती-ए-आजम से मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद भी दी. (Eid celebration in Jabalpur)

मस्जिद के भीतर हुई नमाज

शांति पूर्वक हुई नमाज: ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल के मुताबिक रोड पर होने वाली नमाज से यातायात बाधित होने की बात को मुस्लिम धर्म गुरुओं और मौलानाओं ने संजीदगी से लिया. समाज की ओर से कहा गया कि हमारा धर्म भी हमें यही कहता है कि इस तरह इबादत करो जिससे दूसरों को परेशानी ना हो. बैठक में पुलिस प्रशासन और जामा मस्जिद की कमेटी ने निर्णय लिया था कि, इस वर्ष नमाज मस्जिद के अंदर ही अता की जाएगी. संख्या ज्यादा होने पर दो पारियों में नमाज पढ़ी जाएगी. कमेटी को जिला प्रशासन का यह प्रस्ताव पंसद आया. जिसके बाद आज दो पारी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद के अंदर नमाज अता की. (Jabalpur 20 years of tradition changed )

jabalpur eid mubarakbad
ईद की मुबारकबाद
इंदौर में ईद की धूम, ईदगाह पहुंचे दिग्विजय सिंह ने सिर पर सफेद गमछा बांधकर सभी मुस्लिम भाइयों को दी बधाई

बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी: बड़ी ओमती स्थित जामा मस्जिद के मौलवी हाफिज मोहम्मद अशफाक कादरी के मुताबिक कोरोना काल के समय हर छोटी बड़ी मस्जिद में नमाज अता की जाती थी. अब कोरोना खत्म हो गया है तो पुनः जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजियों ने नमाज अता की है. जामा मस्जिद के हाफिज ने बताया कि जिला प्रशासन का निवेदन था कि, इस वर्ष सड़क पर नमाज अता ना की जाए इस कारण दो पारियों में मस्जिद के भीतर ही नमाज अता की गई है. (Eid 2022)

jabalpur eid mubarakbad
20 साल का टूटा रिकॉर्ड मस्जिद के भीतर हुई नमाज

भोपाल में ईद-उल-फितर का जश्न: ईदगाह पर सवा लाख नमाजियों ने पढ़ी नमाज

खुशी का माहौल: रानीताल ईदगाह में मुस्लिमानों ने नमाज अता की. मध्य प्रदेश के मुफ्ती ए आजम मौलाना हजरत मोहम्मद हामिद सिद्धकी ने यहां ईद की नमाज अता करवाई . इस दौरान उन्होंने देश-प्रदेश में अमन चैन और शांति के लिए अल्लाह से दुआ की. मुफ्ती-ए-आजम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद इतनी बड़ी संख्या में ईदगाह लोग पहुंचे हैं. खुशी की बात है कि शांतिपूर्ण ढंग से यह त्योहार मनाया गया है.

राजस्थान: जोधपुर में झंडा लगाने को लेकर भिड़े दो गुट, पत्थरबाजी और आगजनी...धरने पर बैठे केंद्रीय मंत्री शेखावत

पूर्व मंत्री ने दी मुबारकबाद : ईदगाह की नमाज के दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी,एस.पी सिद्धार्थ बहुगुणा भी पहुंचे और मुफ्ती ए आजम से मुलाकात कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा हमारी सभ्यता कौमी एकता की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है. यह हमारी गंगा जमुना तहजीब और एकता का पर्व है. उज्जैन के इंदिरा नगर स्थित ईदगाह पर नमाज़ अदा की गई. यहां बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.