ETV Bharat / city

मैकेनिक की बेटी ने जबलपुर में किया टॉप, प्रदेश में पाई 7वीं रैंक, IAS बनने का है सपना

author img

By

Published : May 15, 2019, 7:47 PM IST

स्नेहा 500 में से 471 अंक लाकर प्रदेश की टॉप 10 में शामिल हो गयी है. उसने प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल की है और वे जबलपुर की टॉपर हैं.

स्नेहा विश्वकर्मा, टॉपर

जबलपुर। मैथ्स और साइंस से 12वीं की पढ़ाई करने वाली स्नेहा विश्वकर्मा ने अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. स्नेहा 500 में से 471 अंक लाकर प्रदेश की टॉप 10 में शामिल हो गयी है. उसने प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल की है और वे जबलपुर की टॉपर हैं. स्नेहा ने किसी भी सब्जेक्ट की कोचिंग नहीं की. उसने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ये उपलब्धि हासिल की है.

मैकेनिक की बेटी ने जबलपुर में किया टॉप


रिजल्ट देखने के बाद स्नेहा के परिवार में खुशी का माहौल है. पाटन तहसील के एक निजी स्कूल में पढ़कर जबलपुर में टॉप करने वाली स्नेहा विश्वकर्मा के पिता मैकेनिक हैं. यही वजह है कि स्नेहा को सिर्फ स्कूल में होने वाली पढ़ाई के भरोसे रहना पड़ा. स्नेहा ने बिना कोचिंग क्लास के अपने दम पर 471 अंक हासिल किये हैं. हालांकि उसका कहना है कि उसने ज्यादा अंकों की उम्मीद की थी.


अब स्नेहा ने आगे की तैयारी के लिए ज्यादा मेहनत करने की बात कही है. स्नेहा आईएएस बनने का ख्वाब मन मे संजोए हुए है. स्नेहा पढ़ाई के साथ-साथ घर के काम में भी हाथ बंटाती है. अपनी सफलता को श्रेय उसने परिजनों को दिया है.

जबलपुर। मैथ्स और साइंस से 12वीं की पढ़ाई करने वाली स्नेहा विश्वकर्मा ने अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. स्नेहा 500 में से 471 अंक लाकर प्रदेश की टॉप 10 में शामिल हो गयी है. उसने प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल की है और वे जबलपुर की टॉपर हैं. स्नेहा ने किसी भी सब्जेक्ट की कोचिंग नहीं की. उसने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ये उपलब्धि हासिल की है.

मैकेनिक की बेटी ने जबलपुर में किया टॉप


रिजल्ट देखने के बाद स्नेहा के परिवार में खुशी का माहौल है. पाटन तहसील के एक निजी स्कूल में पढ़कर जबलपुर में टॉप करने वाली स्नेहा विश्वकर्मा के पिता मैकेनिक हैं. यही वजह है कि स्नेहा को सिर्फ स्कूल में होने वाली पढ़ाई के भरोसे रहना पड़ा. स्नेहा ने बिना कोचिंग क्लास के अपने दम पर 471 अंक हासिल किये हैं. हालांकि उसका कहना है कि उसने ज्यादा अंकों की उम्मीद की थी.


अब स्नेहा ने आगे की तैयारी के लिए ज्यादा मेहनत करने की बात कही है. स्नेहा आईएएस बनने का ख्वाब मन मे संजोए हुए है. स्नेहा पढ़ाई के साथ-साथ घर के काम में भी हाथ बंटाती है. अपनी सफलता को श्रेय उसने परिजनों को दिया है.

Intro:जबलपुर
जबलपुर की एक मात्र मेरिट लिस्ट में आने वाली अदिति उप्पल के जीव विज्ञान में 500 में से 469 अंक आये थे जो कि मेरिट लिस्ट में सातवें स्थान पर आई है।पर जबलपुर में एक और छात्रा है जिसने की मेरिट लिस्ट की छात्रा अदिति से ज्यादा अंक हासिल किए है हालांकि वो छात्रा मैथ साइंस से है जिसने 500 में से 471 अंक मिले है।


Body:पाटन तहसील के एक निजी स्कूल में पड़कर जबलपुर में टॉप करने वाली स्नेहा विश्वकर्मा के पिता मेकेनिक है यही वजह है कि स्नेहा की सिर्फ स्कूल में होने वाली पढ़ाई के भरोसे रहना पड़ा।स्नेहा बिना कोचिंग क्लास के अपने दम पर पढ़ाई की ओर 500 में से 471 नम्बर लाई।स्नेहा के प्रथम आने के बाद से उनका परिवार भी बहुत खुश है।अपनी सफलता को लेकर स्नेहा ने कहा कि उम्मीद थी कि और अच्छे अंक आएंगे पर अब आगे की तैयारी के लिए और मेहनत करना है।ये लक्ष्य है और इसे पाकर ही रहना है।


Conclusion:ias बनने का ख्याब मन मे संजोए हुए स्नेहा ने कहा कि दुख है कि वो अपना बेस्ट नही दे पाई पर अब आगे वो जरूर ओर अच्छा करने की कोशिश करेगी।स्नेहा पढ़ाई के साथ साथ अपनी माँ का घर के कामो में मदद भी करती है।अपनी सफलता को लेकर स्नेहा ने कहा कि इसके पीछे एकाग्रता और लगन थी जो कि बिना कोचिंग के ही उसे सफलता दिलाई है।बहरहाल स्नेहा को आईएएस बनना है जिसकी तैयारी में अभी से जुट गई है।
बाईट.1-स्नेहा विश्वकर्मा...... टॉपर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.