इंदौर। शहर में अधेड़ उम्र के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियां ब्लैक मेलिंग का शिकार बना रही है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. जब एक युवती ने पहले अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के धमकी देकर पैसा वसूला. इस मामले में पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
पुलिस ने बताया कि पहले ये युवतियां फेसबुक के माध्यम अधेड़ उम्र के लोगों से दोस्ती करती है. फिर उनसे अश्लील चैट कर उन्हें ब्लैकमेल करती हैं. पुलिस ने बताया कि तकरीबन 5 से 6 शिकायतें पुलिस को मिली हैं, जिसपर आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्रोफेसर गौरव रावल ने बताया कि जैसे ही लोग इन लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती करते हैं. जहां बातचीत के दौरान ही महिला या युवती अश्लील चैट करती है फिर वीडियो कॉल के माध्यम से बुजुर्ग या अधेड़ उम्र के व्यक्ति को भी इसी तरह से बातचीत करने के लिए कहती है. जब लोग उनके जाल में फंस जाते हैं.तो वो उनका अश्लील वीडियो बना लेती है. और ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करती है, साइबर पुलिस ने लोगों से इस मामले में सतर्क रहने की अपील की है.