इंदौर। शहर के चंदननगर थाना क्षेत्र में बकरा घुमाने की बात पर दो पक्षो में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
चंदननगर क्षेत्र के आम वाला रोड की सातवीं गली में रहने वाला शादाब बकरीद के लिये लाए गए बकरे को घुमा रहा था. इसी बात पर शादाब के पास में रहने वाले शकील से उसका विवाद हो गया. जहां विवाद बढ़ने पर शकील ओर उसके साथियों ने शादाब पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में शादाब बुरी तरह घायल हो गया. जबकि शकील और उसके साथी मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद शकील के परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन हलात गंभीर होने की वजह से उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.