इंदौर। स्वच्छता में अव्वल रहने वाला इंदौर खाने-पीने से लेकर अन्य कई तरह के आयाम अपने आप में समेटे हुए है. इसके अलावा इंदौर के नाम एक और उपलब्धियां भी जुड़ी हैं. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (World Book of Records) लंदन द्वारा हीरा नगर थाना प्रभारी सतीश पटेल को अच्छे व्यवहार और सराहनीय कार्य के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है. थाना प्रभारी क्षेत्र में लगातार सामुदायिक पुलिसिंग के चलते सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहे हैं.
पुलिस समाज का अभिन्न अंग
सम्मान पाने के बाद उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों के निदेर्शों पर लगातार सामुदायिक कार्यों को लेकर काम किया, और जब से कमिश्नरी प्रणाली लागू हुई है तब से पुलिस पर कई तरह की जिम्मेदारियां भी आ गईं. पुलिस समाज का एक अभिन्न अंग है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने कार्य किया. महामारी के समय अनाथ हुए बच्चों सहित पीड़ित लोगों की पुलिस ने लगातार मदद की. इसके अलावा युवाओं में फैली नशे की लत को रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक किए गए. नशा का दुष्परिणाम बताते हुए नशा ना करने का संदेश दिया. इन सामाजिक कार्यों की लोगों द्वारा प्रशंसा की गई.
पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली शराब बनाने वाला गिरोह, वीडियो में देखें शराब में कैसे मिला रहे पानी
त्योहारों को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान
दिवाली, होली सहित तमाम तरह के त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. दूसरी ओर परिवारिक विवादों को कम करने के उद्देश्य से 'परिवार तोड़ो मत जोड़ो' अभियान चलाया, जिसमें परिवारों को राहत देते हुए उनमें सुलह करवाई. इसके अलावा अपराधिक अंकुश लगाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से अपराध का ग्राफ कम किया. यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी थी और भारत सरकार के प्रयासों से अवगत कराया था.
(Commendable work of Indore Police) (Police station in charge honored)