इंदौर। कोरोना के चलते शहर में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है. इसी कड़ी में कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जब पुलिस अधिकारी अपने बच्चों को या अपने परिजनों को छोड़कर अपने फर्ज को अहमियत देते हुए शहर में मोर्चा संभाले हुए हैं. ऐसी ही एक लेडी अधिकारी हैं इंदौर की गांधीनगर सीएसपी जो अपनी डेढ़ साल की बच्ची को परिजनों के हवाले कर शहर की सीमाओं पर मोर्चा संभाले हुए हैं.
इस दौरान सीएसपी सौम्या जैन ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर के गांधी नगर सर्कल की सीएसपी सौम्या जैन पिछले एक महीने से लगातार इंदौर की सीमाओं से लगे थानों का बारीकी से निरीक्षण कर रही हैं. गांधीनगर और हातोद थाना इंदौर की सीमा पर मौजूद हैं इन दोनों थानों की बागडोर सीएसपी सौम्या जैन ने संभाली हुई है.
सीएसपी सौम्या जैन की एक डेढ़ साल की बच्ची भी है जिसे उन्होंने अपने माता पिता यानी बच्ची के नाना नानी के पास छोड़ रखा है. इस दौरान यदि बच्ची को मां की याद आती है तो नाना-नानी वीडियो कॉलिंग के जरिए उनकी बात करवाते हैं. सीएसपी सौम्या जैन के पति भी इंदौर जूनी क्षेत्र के सीएसपी हैं. दोनों पति-पत्नी अलग-अलग क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात हैं. अगर दोनों घर जाते भी हैं तो वे अलग-अलग ही रहते हैं.
फिलहाल इस दौरान ईटीवी से बात करते हुए सीएसपी सौम्या जैन ने बताया कि काफी कठिन दौर से अभी सब गुजर रहे हैं. हम लोग सब मैनेज करते हुए काम कर रहे हैं और जल्द ही इसके सुखद परिणाम भी आएंगे, उन्होंने शहर की जनता से अपील की है कि वह लॉकडाउन का पालन करें और घरों में ही रहें.