इंदौर। अपने पति द्वारा दूसरी महिला से शादी कर लेने से परेशान एक महिला ने डीआईजी से गुहार लगाई है. पुलिस जनसुनवाई में पहुंची रीना नाम की महिला का कहना है कि एमपी पुलिस में पोस्टेड जितेंद्र से साल 2004 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन बुरहानपुर में तैनाती के दौरान ही उसकी पहचान किसी और लड़की से हो गई और दोनों ने शादी कर ली.
रीना का आरोप है कि वह कई सालों से पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी. रीना का कहना है कि उसके पति के कई अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं, ऐसे में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
रीना के मुताबिक कोर्ट ने जितेंद्र पर केस दर्ज करने के आदेश भी पुलिस को दिए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. फिलहाल एक बार रीना ने पुलिस जनसुनवाई में शिकायत की है. डीआईजी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है.