इंदौर। गर्मी (summer season) शुरू होते ही जल संकट ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. इंदौर में कई वार्डों में पानी की किल्लत (water crisis) से रहवासी परेशान हो रहे हैं. पानी नहीं मिलने की शिकायतें निरंतर बढ़ती जा रही हैं. वार्ड में पानी की समस्या ने लोगों की दिनचर्या बदल दी. उन्हें पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. आम जनता के आक्रोश से बचने के लिए इंदौर के बल्लेबाज विधायक (MLA Akash Vijayvargiya) अपने विधानसभा क्षेत्र में टैंकर से फ्री में पानी पहुंचाने का निर्णय लिया है.
विधि-विधान से टैंकरों की पूजा : इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय के पास पानी की समस्या को लेकर शिकायत आ रही थी. नगर निगम (municipal corporation) से पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने विधायक निधि से पानी बांटने की व्यवस्था की. 10 टैंकर खरीदे गए. जिसके जरिए विधायक ने घर-घर पानी वितरण की तैयारी शुरू कर दी है. विधायक ने समर्थकों साथ विधि-विधान से टैंकरों की पूजा कर वार्डों में पानी सप्लाई के लिए रवाना कर दिया है.
Jal Abhishek scheme in mp : जल अभिषेक योजना: जहां से हुई शुरुआत वहीं नहीं है पानी, हर घर कैसे नल से पहुंचेगा जल?
नि:शुल्क मिलेगा पानी : विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) के मुताबिक आम जनता को पानी उपलब्ध कराने के लिए 10 नए टैंकर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में दिए गए हैं. सभी वार्ड में 1-1 टैंकर रहेंगे. पानी की जरूरत के अनुसाार सप्लाई की जाएगी. खास बात यह है कि आम जनता से पानी का शुल्क नहीं लिया जाएगा. ट्रैक्टर और डीजल का खर्च विधायक निधि से दिया जाएगा. (Free water supply by tanker)
व्यापक कार्ययोजना तैयार : पानी की समस्या से निपटने के लिए इंदौर में व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है. जिले में 80 नए तालाब बनाए जाएंगे. 550 पुराने तालाबों का जीर्णोंद्धार किया जाएगा. गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रोकने का भी प्रयास किया जाएगा.