ETV Bharat / city

इंदौर: नगर परिषद के अधिकारियों ने शतायु मतदाताओं को वोट के लिए किया आमंत्रित

इंदौर के देपालपुर में कुल 18 शतायु मतदात है जो 100 साल के ऊपर के है. इस दौरान निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों ने शतायु मतदाताओं के घर जाकर उनसे वोट करने की अपील की.

इंदौर
author img

By

Published : May 18, 2019, 10:21 PM IST

इंदौर। लोकतंत्र के इस महापर्व में देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के 18 ऐसे मतदाता हैं जो 100 साल की उम्र पार कर चुके हैं. वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें सबसे ज्यादा महिला मतदाता हैं. निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों ने सतायु मतदाताओं के घर जाकर उनसे वोट करने की अपील की.

शतायु मतदाताओं को आंमत्रण पत्र देते अधिकारी

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की अपनी अलग तैयारियां दिख रहा है. गौतमपुरा नगर परिषद के अधिकारियों ने 107 वर्षीय धनिबाई के घर पहुंच कर सबसे पहले आमंत्रण पत्र दे कर पुष्प हार पहना कर उनसे वोट करने की अपील की. वहीं 106 साल की शतायु मतदाता गोकलपुर की है जो 106 साल पूरे कर चुकी है. जब नगर परिषद के अधिकारी उनसे मतदान की अपील करने पहुंचे तो उन में युवाओं की तरह ही जोश था. उन्होंने बताया कि शरीर ने भले ही उन्हें वृद्ध बना दिया हो लेकिन मन से आज भी वे युवाओं की तरह कुशल है.

बता के लोकसभा के आखिरी चरण के तहत मध्यप्रदेश की आठ लोकसभी सीटों पर मतदान होगा. इसी के चलते इंदौर के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 शतायु मदतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. देपालपुर विधानसभा में 2.5 लाख से अधिक मतदाता है.

इंदौर। लोकतंत्र के इस महापर्व में देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के 18 ऐसे मतदाता हैं जो 100 साल की उम्र पार कर चुके हैं. वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें सबसे ज्यादा महिला मतदाता हैं. निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों ने सतायु मतदाताओं के घर जाकर उनसे वोट करने की अपील की.

शतायु मतदाताओं को आंमत्रण पत्र देते अधिकारी

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की अपनी अलग तैयारियां दिख रहा है. गौतमपुरा नगर परिषद के अधिकारियों ने 107 वर्षीय धनिबाई के घर पहुंच कर सबसे पहले आमंत्रण पत्र दे कर पुष्प हार पहना कर उनसे वोट करने की अपील की. वहीं 106 साल की शतायु मतदाता गोकलपुर की है जो 106 साल पूरे कर चुकी है. जब नगर परिषद के अधिकारी उनसे मतदान की अपील करने पहुंचे तो उन में युवाओं की तरह ही जोश था. उन्होंने बताया कि शरीर ने भले ही उन्हें वृद्ध बना दिया हो लेकिन मन से आज भी वे युवाओं की तरह कुशल है.

बता के लोकसभा के आखिरी चरण के तहत मध्यप्रदेश की आठ लोकसभी सीटों पर मतदान होगा. इसी के चलते इंदौर के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 शतायु मदतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. देपालपुर विधानसभा में 2.5 लाख से अधिक मतदाता है.

Intro:लोकतंत्र के इस महा त्योहार में इस बार लोकसभा चुनाव में देपालपुर विधान सभा क्षेत्र 203 के 25 ऐसे लोग जो 100 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमे सबसे ज्यादा महिला मतदाता शामिल है। कहा जाता है कि पुराने समय लोगो की उम्र काफी अधिक होती थी जिसमे पुरुषो की अपेक्षा महिलाओ की उम्र अधिक होती थी। जिसका उदाहारण हमारे सामने है। यहां कुल 25 लोग 100 वर्ष की अधिक आयु के मतदाता है जिसमें से 7 की विगत दिनों मृत्यु हो जाने के कारण अब 18 लोग शेष बचे हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल होंगे जिसमे 15 महिला 3 पुरुष मतदाता है।चुनाव को लेकर जहां एक और प्रशासन पूरी तैयारियों से जुड़ा हुआ है हर वर्ग में चुनाव को लेकर उत्साह और उमंग है वही इन शतायु वृद्धजनों में भी मतदान को लेकर एक अलग ही उत्साह है उनका कहना है कि कई सालों से मतदान करते आ रहे हैं और इस बार भी हम अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इतना ही नहीं सभी आमजन को भी अपने अपने मत का प्रयोग करने को भी कहेंगे और उन्हें भी मतदान करने भेजेंगे Body:लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की अपनी अलग ही तैयारियां है तो वहीं हर वर्ग में जोश भी देखने को मिल रहा है इसी के चलते लोकसभा चुनाव में देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के 18 शतायु वृद्धजन जिन्होंने 100 साल से अधिक उम्र पार कर ली है वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उनमें भी मतदान को लेकर एक अलग ही उत्साह और उमंग है उनका कहना है कि जिंदगी भर से सालों से मतदान करते आ रहे हैं और इस उम्र में भी हम मतदान करेंगे और सभी आम जनों को भी प्रेरित करेंगे कि वह भी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने जाएं और मतदान करें वैसे वही पूरी देपालपुर विधानसभा में 2.5 लाख से अधिक मतदाता है जिसमे सबसे अधिक 107 वर्षीय धनिबाई के घर पहुच कर गौतमपुरा नगर परिषद के अधिकारियों ने सबसे पहला आमंत्रण पत्र दे कर पुष्प हार पहना कर मिठाई खिलाई धनी बाई ने भी कहा में मतदान करने सालों से जा रही हु ओर 19 मई को भी जाऊ गी

Conclusion:106 वर्ष की वृद्ध महिला गोकलपुर निवासी है जो कि उम्र में 106 वर्ष पूर्ण कर चुकी है लेकिन आज भी वे दिल और दिमाग से जवां है शरीर में चाहे भले ही उन्हें वृद्ध बना दिया हो लेकिन मन से आज भी वे युवाओं की तरह कुशल है 106 वर्ष की उम्र होने के बाद भी वह घर के सदस्यों के साथ घर के कार्यों में हाथ बटाती है ।चाहे घर की झाड़ू लगाने से लेकर घरेलू कामकाज और सफाई की बात हो यहां तक कि उन्हें आज तक चश्मा भी नही लगा वे गेंहू में से कंकर बिन लेती है यहां तक कि अकेले अपने खेत के चक्कर भी लगा आती है। यहां तक वे अपनी उम्र को ध्यान में न रखकर काम में जुट जाती है इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव को लेकर भी उनके मन में एक अलग ही उत्साह है इस बार 106 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुकी है और अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रही है उनका कहना है कि कई सालों से मतदान करती आ रही है और इस बार भी वे अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी इतना ही नहीं घर के लोग और गांव के लोगों को भी मतदान करने के लिए भेजेगी। इधर सभी शतायु मतदाता के साथ गौतमपुरा नगर परिषद ने पूरे नगर व विधानसभा के कई गावो में जा कर मतदान के आमंत्रण कार्ड दिए ओर सभी को मतदान करने का न्योता दिया।

बाईट - धनी बाई गौतमपुरा 107 वर्षी - MP_IND_DEPALPUR_SATAYOU_MATDATA_ BAITE 01_ 10064

बाईट - अयोद्ध्या बाई 106 वर्ष शतायु मतदाता महिला।-- MP_IND_DEPALPUR_SATAYOU_MATDATA_ BAITE 02_ 10064

बाईट - शांति बाई 100 वर्षय मतदाता l- MP_IND_DEPALPUR_SATAYOU_MATDATA_ BAITE 03_ 10064

बाईट- अवदेश चतुर्वेदी तहसीलदार -- MP_IND_DEPALPUR_SATAYOU_MATDATA_ BAITE 04_ 10064
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.