इंदौर। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे असरदार हथियार मानी जा रही वैक्सीन को लेकर पीएम से लेकर सीएम तक लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं. लेकिन इंदौर के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की कमी के चलते लोगों में नाराजगी देखने को मिली. यहां दूसरा डोज लगाने के लिए पहुंचे लोगों को टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन खत्म होने की बात चली. जिसके बाद लोग भड़क उठे.
इंदौर: वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए जागरुकता अभियान
सोमवार को इंदौर नगर निगम मुख्यालय सेंटर पर 18 वर्ष से 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाया जाना था. इस दौरान कई लोग वैक्सीनेशन करवाने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टरों ने जब उन्हें वैक्सीन खत्म होने की जानकारी दी तो लोग डॉक्टरों से नाराज हो गए. यहां पहुंचे कई लोगों को टाइम प्लॉट बुक होने के बावजूद वैक्सीन नहीं लगाई गई. वैक्सीनेशन के काम लगे डॉक्टरों ने वहां पहुंचे लोगों से कहा कि जब तक कई सारे लोग नहीं हो जाते तकतक वैक्सीन नहीं मंगाई जाएगी. इस पर नाराजगी जताते लोगों का कहना था कि जब नगर निगम मुख्यालय में इस तरह की स्थितियां है तो बाकी वैक्सीन सेंटर का क्या हाल होगा. मैं क्या स्थिति होगी उन्होंने कहा कि टैक्स भरने वाले व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.