भोपाल। यज्ञ करने और हवन करने से कोरोना दूर भाग जाएगा. यह कहना है मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का, उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हम अलर्ट हैं.इससे भी निपट लिया जाएगा. इसी दौरान मंत्री ने लोगों से अपील की कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए वे यज्ञ करें इससे पर्यावरण शुद्ध होगा और कोई भी बीमारी यहां रह नहीं पाएगी. ऐसा पहली बार नहीं है कि मंत्री उषा ठाकुर ने ऐसा बयान दिया हो, इससे पहले भी कई मुद्दों पर ऊल-जुलुल बयान देकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
आदिकाल से है यज्ञ की परंपरा
इंदौर में एख कोविड सेंटर के शुभारंभ में पहुंची मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की बात की जा रही है तो हम इसके लिए अलर्ट हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील भी कि वे 10,11,12 तारीख को तीन दिन सुबह 10 बजे यज्ञ करें और इसमें सभी लोग आहुति दें, इससे पर्यावरण शुद्ध होगा और सभी के सामुहिक प्रयासों से कोई भी कठिनाई और बीमारी यहां टिक नहीं पाएगी.मंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि तीसरी लहर यहां कष्ट न दे पाए. उन्होंने कहा कि यह धर्मांधता नहीं है यह यज्ञ चिकित्सा है और पर्यावरण को शुद्ध करने की यह परंपरा अनादी काल से चली आ रही है. इसलिए सभी आहुतियां डालकर अपन खाते का पर्यावरण शुद्ध करें.
बीजेपी की बेबाक नेता हैं उषा ठाकुर, तीखे बयानों से बटोरी सुर्खियों
ऐसी है अटपटे बयानों की है लंबी श्रंख्ला
जब...बताए कोरोना से बचाव के उपाय
मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर इससे पहले कोरोना से बचाव के लिए भारतीय दर्शन का अनुसरण करने की सीख भी दे चुकी हैं. उन्होंने शिक्षाविदों की एक बैठक के दौरान कहा कि यह मृत्यु लोक है, यहां जीवन मरण यश अपयश सब पहले से निर्धारित है. इसलिए कोरोना से घबराने के बजाय भारतीय जीवन दर्शन का अनुसरण करते हुए सभी लोगों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के प्रयास करना चाहिए.
खुद भी मास्क नहीं लगाती हैं ठाकुर
उषा ठाकुर खुद मास्क का प्रयोग नहीं करती हैं, उनका मानना है कि नित्य यज्ञ एवं अग्निहोत्र आदि से कोरोना से बचाव संभव है. उनका कहना है कि संयमित जीवनशैली और संक्रमण के प्रति सुरक्षा रखने से मास्क की भी आवश्यकता नहीं पड़ती.
एयरपोर्ट पर करने लगीं अहिल्याबाई की पूजा
तरह-तरह के अजीबो-गरीब बयान देने वाली प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर कोरोना को भगाने के लिए देवी अहिल्याबाई की पूजा करती हुई भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर ही अहिल्याबाई की मूर्ति की पूजा की और उनसे देश को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रार्थना भी की.
फटी जींस पहनना अपशकुन
युवाओं के फटी हुई जींस पहनने को लेकर भी उषा ठाकुर अपनी राय जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि फटे कपड़े पहनना अपशकुन होता है. ठाकुर लड़कियों के फटे जींस पहनने को दरिद्रता की निशानी भी बता चुकी हैं. ऊषा ठाकुर ने अपने बयान में कहा था कि भारतीय संस्कृति कालजयी विश्व विजय जगतगुरु संस्कृति है. जिसमें फटे कपड़े पहनने दरिद्रता का प्रतीक है. ठाकुर ने कहा कि मेरी दादी-नानी कहती थीं कि जो कपड़ा फट जाए, उसे तुरंत त्याग दो. भारतीय संस्कृति में फटा कपड़ा पहनना निषेध है. इसलिए जो भी संस्कृति और परंपरा को मानते हैं वो फटा कपड़ा न पहनें.
घर में भगवान कृष्ण संग होली खेलें
प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर कोरोना काल में आए होली के त्योहार को लेकर भी लोगों को नया तरीका सुझा चुकी हैं, उन्होंने कहा था कि भगवान श्री कृष्ण हर घर में विराजमान हैं इसलिए भगवान श्री कृष्ण को केसर लगाइए, हल्दी लगाइए, उन्हीं के साथ घर में होली खेलिए.बाहर मत निकलिए.
मुस्लिम वक्फ बोर्ड पर खड़े कर चुकीं है सवाल
पार्टी के ही एक कार्यक्रम में शामिल हुईं उषा ठाकुर अल्पसंख्यक मामलों से जुड़े संगठन वक्फ बोर्ड पर भी कई सवालिया निशान खड़े कर चुकी हैं वे इस संगठन को मिलने वाली सरकारी मदद को भी गलत ठहरा चुकी हैं.
CAA विरोधियों को भी निशाने पर लिया
केंद्र के कानून CAA का विरोध कर रहे लोगों को भी ठाकुर ने निशाने पर लिया था. उन्होंने कांग्रेस को देशद्रोही पार्टी तक कह डाला था. फिर चाहे पाकिस्तान में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा हो या सीएए विरोधियों के साथ मंच साक्षा करना. ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं रहा जब उषा ठाकुर ने कांग्रेस को निशाने पर ना लिया हो।
सीनियर लीडर को भी नहीं बख्शा
तीखे और बड़बोले बयान देने के लिए पहचान बना चुकीं मंत्री उषा ठाकुर अपने वरिष्ठ नेताओं को भी आड़े हाथों लेने से नहीं चूकती. पिछले उप चुनाव में उन्होंने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ काफी तीखी भाषा का इस्तेमाल किया था यह मामला भी काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा.इन्हीं सबके बीच उषा ठाकुर ने बीजेपी में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है. वे विवादित मुद्दों पर बेबाक बयान देती हैं.