इंदौर। शहर के लोगों के लिए शनिवार का दिन एक दुखद खबर लेकर आया. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में टाइगर b1 की मौत हो गई है. बताया जा रहा है टाइगर b1 कुछ समय से बीमार था और वह वृद्ध भी हो चुका था. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि शनिवार शाम को प्राणी संग्रहालय में टाइगर b1 कि मौत हो गई है. डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वृद्ध हो चुका था टाइगर b1
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार, टाइगर b1 की उम्र 17 वर्ष 6 माह के लगभग हो चुकी थी. टाइगर में यह उम्र वृद्ध मानी जाती है. पिछले दो-तीन दिनों से b1 द्वारा ठीक से खाना भी नहीं खाया जा रहा था. शनिवार को अचानक शाम चार बजे के लगभग b1 की मौत हो गई है. डॉक्टरों द्वारा टाइगर b1 का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
बीच रास्ते में शान से बैठा था बाघ, पीछे से आ गया हाथी, देखें फिर क्या हुआ
पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
डॉ उत्तम यादव ने बताया कि डॉक्टर द्वारा b1 का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार प्राणी संग्रहालय में ही टाइगर b1 का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रांची ZOO में बाघ शिवा के मरने से हड़कंप, कोरोना से मौत की आशंका
बड़ी संख्या में हैं यहां टाइगर
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में वर्तमान में बड़ी संख्या में टाइगर मौजूद हैं. वहीं बीते दिनों प्राणी संग्रहालय में वाइट और मैकेनिस्टिक ब्लैक टाइगर भी दर्शकों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए गए हैं, हालांकि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था, जो अभी भी बंद है.