इंदौर। घटना तुकोगंज की है, तुकोगंज इलाके में रहने वाले एक जज के घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. तुकोगंज क्षेत्र में जज के घर में चोर घुस गए. बदमाश बाथरूम में लगे नल चुरा कर ले गए, मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया. सोनू कुशवाहा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है. सोनू ने पुलिस को बताया कि जज साहब के बंगले में बीती रात पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घुसे. चोर बाथरूम में लगे करीब 10 नल निकाल कर ले गए. मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
चोरों का अड्डा बना डुंगलावादा गांव, घर के बाहर सो रही महिला के उड़ाए गहने
अलग-अलग जगहों में हो रही है चोरी
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. एक ओर तो पुलिस बेवजह घूमने वालों पर कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटी हुई है. तो दूसरी ओर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना सामने आ रही है. अब तो चोरों ने जज के बंगलों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है. फिलहाल तुकोगंज पुलिस ने जज के बंगले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने जज के बंगले पर काम करने वाले प्यून की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और पूरे ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस को अंदेशा है, कि जल्द ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.