ETV Bharat / city

युवराज के घर महाराज का आगमन, इन 7 राशियों को मिलेगा सुख-सौभाग्य व धन-सम्मान - sun in gemini

इस दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

मिथुन संक्रान्ति 15 जून
mithun sankranti 15 june 2022 sun transit in gemini
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 5:15 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह समय-समय पर एक राशि (Zodiac sign) से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही कुछ ग्रह वक्री और मार्गी गति से भी संचरण करते है. ग्रहों के राजा सूर्यदेव कुंडली में पद, पिता, मान-सम्मान आदि के कारक है. सूर्यदेव (Lord sun transit) सिंह (Leo zodiac sign) राशि के स्वामी हैं. इस बार (Mithun shankranti 2022) 15 जून बुधवार को दोपहर 12:19 बजे सूर्यदेव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, इस दिन को मिथुन संक्रान्ति (Mithun shankranti 2022) के नाम से जाना जाता है.

कुंभ संक्रान्ति का पुण्य काल दोपहर 12:19 बजे से शाम 06:47 बजे तक रहेगा. इस दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देते समय ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का सात बार जाप करें. अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्यदेव से स्वस्थ तन, मन व यश प्राप्ति की कामना करें. अगर आप सूर्यदेव की पूजा (God surya dev puja) कर रहे हैं तो इन सरल मंत्रों (Surya Mantra) का जाप कर सकते हैं. Sun transit in gemini. सूर्य देव के मंत्र. Mithun rashi me surya. सूर्यदेव को अर्घ्य. Mithun sankranti pundya kaal muhurta. Surya rashi parivartan.

मेष राशि : सूर्य के मिथुन राशि में जाने से नौकरीपेशा लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलेगा. इस समय पिता से आपके संबंध मधुर बनेंगे. किसी भी तरह का बड़ा निर्णय आप ले सकते हैं. सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

उपाय : गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.

ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि : मिथुन संक्रांति से एक महीने तक आप कुछ अहंकारी भी हो सकते हैं. आप घर के लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजारेंगे. हालांकि इस दौरान आपको किसी तरह की आंखों की समस्या हो सकती है.

उपाय : रोजाना सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

मिथुन राशि : मिथुन संक्रांति से एक महीने तक जीवनसाथी के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे. हालांकि आप कुछ अहंकारी भी रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ भी कोई बहस हो सकती है. समय आप आत्मविश्वास से भरे रह सकते हैं.

उपाय : गायत्री चालीसा का पाठ करें.

Lord Sun Worship: रविवार को करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान

कर्क राशि: सूर्य के मिथुन राशि में आने के बाद से एक महीने तक धन संग्रह करने में आपकी रुचि बढ़ेगी. पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद हल होने की संभावना होगी. आप महत्वाकांक्षी होंगे.

उपाय : रोजाना पिता का आशीर्वाद लें.

सिंह राशि: सूर्य का मिथुन राशि में जाना सिंह राशि के लोगों के लिए अच्छा होगा. बड़े लोगों से उनके संपर्क बनेंगे. इस दौरान आपको समाज में काफी सम्मान मिलेगा. नए दोस्त भी बनेंगे.

उपाय : आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

ये भी पढ़ें: बुध ग्रह मार्गी होने से इन 7 राशियों की धन नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की

कन्या राशि: मिथुन संक्रांति से एक महीने तक का समय आपको कुछ संभलकर रहने की जरूरत होगी. हालांकि नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए साधन मिल सकते हैं.

उपाय : रविवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करें और गुड़ दान करें.

तुला राशि : सूर्य के मिथुन राशि में जाने से आपको कुछ अतिरिक्त मेहनत करना होगी. सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा. आपकी कोई यात्रा भी हो सकती है. इस दौरान आप पिता की सलाह से काम करें.

उपाय : भगवान सूर्य को रोजाना जल का अर्घ्य दें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक राशि : सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए थोड़ा चिंताजनक हो सकता है. इस दौरान वाहन या इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल बेहद ध्यान से करना चाहिए. अपने ससुराल पक्ष के लोगों से सावधानी से बात करें.

उपाय : सूर्याष्टक का पाठ करना आपके लिए लाभदायक होगा.

महादेव का अनोखा धाम, यहां लंकापति रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाए थे अपने 9 सिर

धनु राशि : मिथुन संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके लिए विवाद लेकर आ सकता है. जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं. आपको धैर्य रखना चाहिए. नेटवर्किंग बढ़ाने पर ध्यान दें. बिजनेस पार्टनर के साथ बहस से बचें.

उपाय : रविवार का उपवास रखकर सूर्य की आराधना करें.

मकर राशि : सूर्य के मिथुन राशि में जाने से शत्रु पक्ष कमजोर रहेगा. इस दौरान आपको स्वास्थ्य लाभ होगा. एक महीने तक आपको कोर्ट कचहरी के काम में सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को भी अधिक मेहनत करनी होगी.

उपाय : सूर्य के बारह नामों का जाप करें.

कुंभ राशि : सूर्य के मिथुन राशि में जाने से संतान और शिक्षा संबंधी चिंता रह सकती है. सूर्य का मिथुन राशि में जाना कुंभ राशि के लोगों के लिए सामान्य फलदायक रहेगा. प्रेम संबंधों में भी अहंकार आपको नुकसान दे सकता है.

उपाय : शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें और सूर्य को अर्घ्य दें.

मीन राशि : सूर्य के मिथुन राशि में जाने से माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. कोई नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं. सूर्य का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए संतोषजनक रहेगा. फिर भी आप किसी चिंता में रहेंगे. घर के कई महत्वपूर्ण काम आपको करने पड़ सकते हैं. (Sun Transit Gemini)

उपाय : रोजाना सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

ईटीवी भारत डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह समय-समय पर एक राशि (Zodiac sign) से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही कुछ ग्रह वक्री और मार्गी गति से भी संचरण करते है. ग्रहों के राजा सूर्यदेव कुंडली में पद, पिता, मान-सम्मान आदि के कारक है. सूर्यदेव (Lord sun transit) सिंह (Leo zodiac sign) राशि के स्वामी हैं. इस बार (Mithun shankranti 2022) 15 जून बुधवार को दोपहर 12:19 बजे सूर्यदेव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, इस दिन को मिथुन संक्रान्ति (Mithun shankranti 2022) के नाम से जाना जाता है.

कुंभ संक्रान्ति का पुण्य काल दोपहर 12:19 बजे से शाम 06:47 बजे तक रहेगा. इस दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देते समय ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का सात बार जाप करें. अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्यदेव से स्वस्थ तन, मन व यश प्राप्ति की कामना करें. अगर आप सूर्यदेव की पूजा (God surya dev puja) कर रहे हैं तो इन सरल मंत्रों (Surya Mantra) का जाप कर सकते हैं. Sun transit in gemini. सूर्य देव के मंत्र. Mithun rashi me surya. सूर्यदेव को अर्घ्य. Mithun sankranti pundya kaal muhurta. Surya rashi parivartan.

मेष राशि : सूर्य के मिथुन राशि में जाने से नौकरीपेशा लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलेगा. इस समय पिता से आपके संबंध मधुर बनेंगे. किसी भी तरह का बड़ा निर्णय आप ले सकते हैं. सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

उपाय : गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.

ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि : मिथुन संक्रांति से एक महीने तक आप कुछ अहंकारी भी हो सकते हैं. आप घर के लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजारेंगे. हालांकि इस दौरान आपको किसी तरह की आंखों की समस्या हो सकती है.

उपाय : रोजाना सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

मिथुन राशि : मिथुन संक्रांति से एक महीने तक जीवनसाथी के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे. हालांकि आप कुछ अहंकारी भी रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ भी कोई बहस हो सकती है. समय आप आत्मविश्वास से भरे रह सकते हैं.

उपाय : गायत्री चालीसा का पाठ करें.

Lord Sun Worship: रविवार को करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान

कर्क राशि: सूर्य के मिथुन राशि में आने के बाद से एक महीने तक धन संग्रह करने में आपकी रुचि बढ़ेगी. पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद हल होने की संभावना होगी. आप महत्वाकांक्षी होंगे.

उपाय : रोजाना पिता का आशीर्वाद लें.

सिंह राशि: सूर्य का मिथुन राशि में जाना सिंह राशि के लोगों के लिए अच्छा होगा. बड़े लोगों से उनके संपर्क बनेंगे. इस दौरान आपको समाज में काफी सम्मान मिलेगा. नए दोस्त भी बनेंगे.

उपाय : आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

ये भी पढ़ें: बुध ग्रह मार्गी होने से इन 7 राशियों की धन नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की

कन्या राशि: मिथुन संक्रांति से एक महीने तक का समय आपको कुछ संभलकर रहने की जरूरत होगी. हालांकि नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए साधन मिल सकते हैं.

उपाय : रविवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करें और गुड़ दान करें.

तुला राशि : सूर्य के मिथुन राशि में जाने से आपको कुछ अतिरिक्त मेहनत करना होगी. सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा. आपकी कोई यात्रा भी हो सकती है. इस दौरान आप पिता की सलाह से काम करें.

उपाय : भगवान सूर्य को रोजाना जल का अर्घ्य दें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक राशि : सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए थोड़ा चिंताजनक हो सकता है. इस दौरान वाहन या इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल बेहद ध्यान से करना चाहिए. अपने ससुराल पक्ष के लोगों से सावधानी से बात करें.

उपाय : सूर्याष्टक का पाठ करना आपके लिए लाभदायक होगा.

महादेव का अनोखा धाम, यहां लंकापति रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाए थे अपने 9 सिर

धनु राशि : मिथुन संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके लिए विवाद लेकर आ सकता है. जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं. आपको धैर्य रखना चाहिए. नेटवर्किंग बढ़ाने पर ध्यान दें. बिजनेस पार्टनर के साथ बहस से बचें.

उपाय : रविवार का उपवास रखकर सूर्य की आराधना करें.

मकर राशि : सूर्य के मिथुन राशि में जाने से शत्रु पक्ष कमजोर रहेगा. इस दौरान आपको स्वास्थ्य लाभ होगा. एक महीने तक आपको कोर्ट कचहरी के काम में सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को भी अधिक मेहनत करनी होगी.

उपाय : सूर्य के बारह नामों का जाप करें.

कुंभ राशि : सूर्य के मिथुन राशि में जाने से संतान और शिक्षा संबंधी चिंता रह सकती है. सूर्य का मिथुन राशि में जाना कुंभ राशि के लोगों के लिए सामान्य फलदायक रहेगा. प्रेम संबंधों में भी अहंकार आपको नुकसान दे सकता है.

उपाय : शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें और सूर्य को अर्घ्य दें.

मीन राशि : सूर्य के मिथुन राशि में जाने से माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. कोई नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं. सूर्य का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए संतोषजनक रहेगा. फिर भी आप किसी चिंता में रहेंगे. घर के कई महत्वपूर्ण काम आपको करने पड़ सकते हैं. (Sun Transit Gemini)

उपाय : रोजाना सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.